IPL 2020 RCB vs DC : दिल्ली के खिलाफ बेंगलोर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 19वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
07:27 PM Oct 05, 2020 IST | Desk Team
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सोमवार को यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 19वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
दिल्ली और बेंगलोर इस सीजन में अब तक चार-चार मैचों में तीन-तीन जीत और एक-एक हार के साथ छह-छह अंक लेकर अंक तालिका में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी है।
दिल्ली और बेंगलोर ने आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ अब तक 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दिल्ली केवल 8 ही मैच जीतने में सफल रही है।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, अक्षर पटेल, इनरिच नॉर्टजे, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु XI : देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
Advertisement
Advertisement