RR vs CSK: राजस्थान के खिलाफ धोनी ने जड़े तीन छक्के, स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी गेंद
बीते मंगलवार को यूएई के शारजाह क्रिकेट मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स
01:44 PM Sep 23, 2020 IST | Desk Team
बीते मंगलवार को यूएई के शारजाह क्रिकेट मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रनों से राजस्थान रॉयल्स ने मात दे दी। इस मैच में 40 ओवरों में 416 रन दोनों टीमों ने बनाए।
इस मैच में राजस्थान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 74 रन बनाए वहीं चेन्नई की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सैमसन ने अपनी इस पारी में 9 छक्के जड़े जबकि डु प्लेसिस ने 7 छक्के लगाए। इस मैच में दोनों टीमों ने 33 छक्के जड़े। लेकिन फैन्स का दिल सबसे ज्यादा आखिरी ओवर में धोनी के तीन छक्कों ने जीता।
आखिरी ओवर में लगाए धोनी ने तीन छक्के
दो खिलाड़ियों के छक्कों की वजह से यह मैच हमेशा फैन्स को याद रखेगा। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने अंतिम ओवरों में चार छक्के जड़े वहीं सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने तीन छक्के लगाए। बता दें कि लगभग 14-15 महीनों बाद धोनी ने क्रिकेट मैदान पर वापसी की थी और पिछले मैच में धोनी ने छक्के लगाकर अपने फैन्स को खुश कर दिया।
Advertisement
हालांकि धोनी के यह तीन छक्के सीएसके को मैच जीताने में नाकाम रहे लेकिन फैन्स की छक्के देखने की मुराद धोनी ने पूरी जरूर कर दी। बता दें कि धोनी के इन तीनों छक्कों में सबसे खास छक्का एक था जिसने मैदान को पार करते हुए स्टेडियम के बाहर सड़क पर जाकर गेंद को पहुंचा दिया।
गेंद गिरी सड़क पर जाकर, हाथ लगी लकी फैन के
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज टॉम करन ने सीएसके की पारी का आखिरी ओवर फेंका था। धोनी ने 92 मीटर का लंबा छक्का टॉम करन की गेंद पर लगाया था। धोनी का यह छक्का इतना जोरदार था कि मैदान के बाहर ही गेंद चली गई और एक लकी फैन के हाथों में लगी। सोशल मीडिया पर इस छक्के का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह फैन पार्किंग के बीच से कैसे निकलकर आ रहा है और अपने हाथों में इस गेंद को ले जाता दिख रहा है। इसके बाद धोनी को शॉट मारने वाली गेंद टॉम करन ने नहीं डाली जिससे धोनी छक्के लगाने में नाकाम रहे।
कुछ ऐसी प्रतिक्रिया फैन्स और हेटर्स ने धोनी के तीन छक्कों पर दी-
1.
2.
3.
4.
5.
Advertisement