IPL 2020 RR vs KXIP : पंजाब की तूफानी बल्लेबाजी, राजस्थान को दिया 224 रनों का लक्ष्य
किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले
11:09 AM Sep 28, 2020 IST | Shera Rajput
किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 223 रनों का स्कोर बनाया।
टीम के लिए मयंक अग्रवाल ने 50 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और सात छक्के लगाए। उनके अलावा कप्तान लोकेश राहुल ने 54 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों का योगदान दिया।
दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की। निकोलस पूरन ने नाबाद 25 और ग्लैन मैक्सवेल ने नाबाद 13 रन बनाए। राजस्थान की ओर से अंकित राजपूत और टॉम कुरैन ने एक-एक विकेट लिए।
Advertisement
Advertisement

Join Channel