IPL के इतिहास में वाटसन और डुप्लेसी ने KXIP के खिलाफ सलामी जोड़ी के तौर ध्वस्त किए कई रिकार्ड्स
आईपीएल के 13वें सीजन में बीते रविवार 4 अक्टूबर को दो मैच खेले गए। पहला मैच दोपहर को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में और शाम को दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स
01:22 PM Oct 05, 2020 IST | Desk Team
आईपीएल के 13वें सीजन में बीते रविवार 4 अक्टूबर को दो मैच खेले गए। पहला मैच दोपहर को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच में और शाम को दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में खेला गया। लेकिन चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए मैच में कई नए रिकॉर्डस बने और पुराने रिकॉर्डस टूटे। एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेटों से करारी शिकस्त दी।
दुबई में चेन्नई और पंजाब के बीच यह मैच खेला गया। चलिए आपको बताते हैं इस मैच में कौन से नए रिकॉर्डस बने।किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर बनाए। चेन्नई को मैच जीतने के लिए 179 रनों का टारगेट मिला जिसे अनुभवी सलामी जोड़ी शेन वाटसन और फाफ डुप्लेसिस ने बहुत ही आसानी से 10 विकेट में हाथ में लेकर बना दिया।
पहली विकेट के लिए दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने 181 रनों की साझेदारी की और टीम को लगातार 3 हार के बाद यह बड़ी जीत दिलाई। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी किसी भी विकेट के लिए बनी। आईपीएल के इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वाटसन और डुप्लेसिस की यह साझेदारी सबसे बड़ी और अहम साझेदारी किसी भी विकेट के लिए बनी।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शेन वॉट्सन ने नाबाद 83 रनों की अर्धशतकिय पारी मात्र 53 गेंदों में खेली। जबकि फाफ ने नाबाद 87 रनों की पारी केवल 53 गेंदों में खेली। पंजाब के खिलाफ दोनों बल्लेबाजों की आतिशी पारी ने चेन्नई को आसानी से जीत दिला दी।
आईपीएल में यह चौथी बड़ी साझेदारी चेन्नई के इन सलामी बल्लेबाज वॉट्सन और डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए बनी। बता दें कि दुबई में खेले जा रहे आईपीएल के इस 13वें सीजन में किसी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बार जीत दर्ज कराई है।
किंग्स इलवेन पंजाब के 179 के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 181 रन 17.4 ओवरों में बनाए। आईपीएल के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत यह बिना विकेट गंवाए हासिल की गई है।
फैन्स ने ऐसे की चेन्नई सुपर किंग्स की तारीफ
1.
Advertisement
2.
3.
Advertisement