IPL 2020: शशि थरूर ने संजू सैमसन की विस्फोटक पारी की तारीफ, तो गौतम गंभीर भड़क गए
भारतीय युवा बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। कोराेना महामारी के चलते इस साल आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है।
02:11 PM Sep 28, 2020 IST | Desk Team
भारतीय युवा बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। कोराेना महामारी के चलते इस साल आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है। आईपीएल का यह सीजन शुरुआती दौर पर चल रहा है और राजस्थान की तरफ से खेल रहे युवा बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं।
बता दें कि संजू सैमसन का आईपीएल में दो सौ से अधिक का यह स्ट्राइक रेट है और लगातार दो मैचों में उन्होंने चौके-छक्कों की बारिश की है और अर्धशतक लगाते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। इस साल आईपीएल में पैसा वसूल वाली पारी संजू सैमसन खेल रहे हैं। आईपीएल 13 में संजू सैमसन की इस विस्फोटक बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हर कोई कर रहा है।
वहीं संजू सैमसन की धमाकेदार बल्लेबाजी रविवार को पंजाब के खिलाफ देखकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तारीफ की और अगला धोनी बता दिया। लेकिन थरूर के इस बयान पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भड़क गए। गंभीर ने थरूर के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि धोनी नहीं हो सकते सैमसन वह हमेशा संजू सैमसन रहेंगे और वही उनकी पहचान है और उसी से वह अपनी पहचान बना रहे हैं।
शशि थरूर ने यह कहा
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर संजू सैमसन ने बीते रविवार किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी मात्र 42 गेंदों में खेली। शशि थरूर ने सैमसन की पारी की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा, मैं संजू सैमसन को पिछले एक दशक से जानता हूं। जब वो 14 साल के थे तभी मैंने उसे कहा था कि एक दिन तुम एमएस धोनी बनोगे। और वो दिन अब आ गया है। आईपीएल में दो दमदार पारी के बाद एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी आ गया है।
Advertisement
गौतम गंभीर ने दिया थरूर को यह जवाब
बीजेपी सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने थरूर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, संजू सैमसन को कोई अगला खिलाड़ी बनने की जरूरत नहीं है। वो भारतीय क्रिकेट के संजू सैमसन ही कहलाएंगे।
श्रीसंत ने दिया यह जवाब
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने थरूर के संजू सैमसन को अगला धोनी कहने पर कहा, वो अगला धोनी नहीं है। वो संजू सैमसन है… अकेला। उसे 2015 से ही सारे फॉर्मेट्स में लगातार खिलाना चाहिए था। प्लीज उनकी तुलना मत कीजिए। अगर उन्हें सही से मौके दिए गए होते तो वो भारत को वर्ल्ड कप जिता सकते थे।
धमाल मचा रहे हैं आईपीएल में
आईपीएल 13 में संजू सैमसन ने 2 मैच खेलते हुए 119 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 214 का रहा है। वहीं सबसे ज्यादा 16 छक्के बनाने वाले अब तक के टूर्नामेंट में बल्लेबाज संजू सैमसन हैं।
Advertisement