IPL 2020: राहुल तेवतिया और खलील अहमद के बीच आखिरी ओवर में हुई तीखी बहस, देखें वायरल वीडियो
बीते रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दो मुकाबले हुए। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स के बीच पहला मैच खेला गया जबकि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ।
06:00 PM Oct 12, 2020 IST | Desk Team
बीते रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दो मुकाबले हुए। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स के बीच पहला मैच खेला गया जबकि दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी हार को जीत में तबदील किया। राजस्थान की तरफ से ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और रियान पराग ने चौके-छक्के की बरसात करके अपनी टीम को यह मैच जीताया। छठे विकेट के लिए तेवतिया और रियान पराग ने 85 रन जोड़े और टीम की जीत दर्ज कराई।
राजस्थान रॉयल्स की पारी का आखिरी ओवर हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद ने डाला और उसी पर तेवतिया और रियान पराग ने टीम को जीत दिलाई। दरअसल आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए दो रन दो गेंदों में चाहिए थे। लेकिन खलील और राहुल तेवतिया के बीच में थोड़ी सी बहस इस ओवर में हो गई। उसके बाद दोनों की इस तनातनी के बीच डेविड वॉर्नर आए और शांत कराया।
बता दें नॉन-स्ट्राइकर एंड पर राहुल तेवतिया थे और मैच की सेकेंड लास्ट गेंद डालने के लिए खलील आए थे। उसी समय दोनों के बीच यह बहस हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर दोनों की इस तीखी बहस के बीच आए और शांत दोनों को कराया।
Advertisement
उसके बाद रियान पराग ने खलील की अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया और राजस्थान रॉयल्स को यह रोमांचक जीत दिलाई। हालांकि जब मैच खत्म हुआ तो राहुल तेवतिया के पास डेविड वॉर्नर गए और उनसे बात की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहुल तेवतिया ने नाबाद 45 रन मात्र 28 गेंदों में बनाए वहीं नाबाद 42 रनों की पारी 26 गेंदों में खेली।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 158 रन निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर बनाए। राजस्थान रॉयल्स को 159 रनों का टारगेट जीत के लिए दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए 78 रनों पर राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवरों में बनाए थे और पांच विकेट गिर गए थे।
राजस्थान के दिग्गज बल्लेबाज बेन स्टोक्स,जोस बटलर,स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन आउट हो गए थे। तेवतिया और पराग ने अंतिम पांच ओवरों में शानदार पारी खेलते हुए टीम की यह जीत दर्ज कराई। वैसे तेवतिया और खलील अहमद की इस तीखी बहस को लेकर अंपायर से भी मैच के बाद वॉर्नर ने बात की।
Advertisement