यूएई में क्रिकेटर सुरेश रैना को सुशांत सिंह राजपूत की आई याद, इमोशनल वीडियो शेयर करके मांगा न्याय
यूएई में इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से खेला जाएगा। आईपीएल 2020 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेला जाना था लेकिन कोरोना संकट
01:26 PM Aug 25, 2020 IST | Desk Team
यूएई में इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन 19 सितंबर से खेला जाएगा। आईपीएल 2020 29 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेला जाना था लेकिन कोरोना संकट के कारण यह स्थगित हो गया था। बता दें की सभी टीमें यूएई आईपीएल के 13वें सीजन के लिए पहुंच गयी हैं। इस समय सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन में हैं। दरअसल अकेले रहकर इस समय खिलाड़ी एक्सरसाइज कर रहे हैं, म्यूजिक का लुफ्त उठा रहे हैं साथ ही अपने परिवारों से वीडियो कॉल के जरिए जुड़ रहे हैं। ऐसे में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को यूएई में सुरेश रैना याद कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंटरनैशलन क्रिकेट को पिछले ही दिनों अलविदा कहा है। आईपीएल में सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो सुरेश रैना ने हाल ही में साझा किया है। सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर इस वीडियो में नजर आ रही है। जबकि सुशांत की फिल्म ‘केदारनाथ’ का गाना ‘जां निसार’ बैकग्राउंड में चल रहा है। बेहद ही इमोशनल यह वीडियो है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोजाना कई हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। हालांकि इस केस की जांच अब सीबीआई कर रही है।
सुरेश रैना ने इस इमोशनल वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, भाई… तुम हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहोगे। तुम्हारे फैन तुम्हें किसी भी चीज से ज्यादा मिस करते हैं। मुझे सरकार में पूरा विश्वास है और ये नेता, जो आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप एक सच्ची प्रेरणा हैं! #GlobalPrayersforSSR #JusticeforSSR प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सुरेश रैना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए टैग किया।
Advertisement
सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक तस्वीर सुरेश रैना ने इससे पहले 19 अगस्त को अपने टि्वटर हैंडल से साझा की थी। सुरेश ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, अब भी दुख है भाई लेकिन सच सामने आएगा। तस्वीर में टोपी पहने और बड़े बालों में सुशांत सिंह राजपूत दिखाई दे रहे हैं। इस बाद का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ‘एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी’ के समय की सुरेश रैना और सुशांत सिंह राजपूत की यह तस्वीर है।
आपको याद दिला दें मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर 14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली थी। सोशल मीडिया के माध्यम से फैन्स से लेकर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सुशांत सिंह की निधन के बाद उन्हें न्याय दिलाने की मुहिम चलाई है। पटना में एफआईआर रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ सुशांत के पिता केके सिंह ने करवाई थी। जिसके बाद सीबीआई के हाथ में सुप्रीम कोर्ट ने यह केस सौंप दिया।
Advertisement