टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बावजूद भी विराट कोहली ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में 19वां मैच खेला गया। दिल्ली ने इस मैच में बेंगलुरु को 59 रनों से करारी शिकस्त दी।

01:36 PM Oct 06, 2020 IST | Desk Team

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में 19वां मैच खेला गया। दिल्ली ने इस मैच में बेंगलुरु को 59 रनों से करारी शिकस्त दी।

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर के बीच में 19वां मैच खेला गया। दिल्ली ने इस मैच में  बैंगलोर को 59 रनों से करारी शिकस्त दी। लेकिन आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने का क्रीतिमान विराट कोहली ने अपने नाम किया। 
बता दें कि टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। दिल्ली कैपिटल्स से पहले राजस्‍थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 72 रन विराट कोहली ने बनाए थे। वहीं टी20 क्रिकेट में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 8818 रन अब तक बनाए हैं जबकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने 8392 रन बनाए। टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के मामले में पहले भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली बन चुके हैं। 
इतिहास रचा विराट कोहली ने
विराट कोहली ने 10 रन बनाते ही यह कारानामा टी20 क्रिकेट में दिल्ली के खिलाफ मैच में हासिल किया। विराट कोहली का नाम अब टी20 इतिहास में भारत की तरफ से पहले बल्लेबाज के तौर पर लिखा जा चुका है। भारत की तरफ से 9000 रन टी20 क्रिकेट में बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी विराट कोहली बन चुके हैं। 

Advertisement

हालांकि इस मामले में विश्व भर में विराट कोहली 7वें ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 9000 रन पूरे किए हैं। विराट कोहली के टी20 क्रिकेट की बात करें तो 286 मैचों की 271 पारियों में 5 शतक और 65 अर्धशतक लगाते हुए 9000 रन पूरे किए हैं। 
इन बल्लेबाजों ने 9000 रन टी20 क्रिकेट में किए पूरे
क्रिस गेल,कायरन पोलार्ड,शोएब मलिक,ब्रैंडन मैकुलम,डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने टी20 क्रिकेट में 9000 रनों का अकाड़ा पूरा किया है। 
विराट कोहली ने बनाए 43 रन दिल्ली के खिलाफ
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 59 रनों हराया है। आरसीबी को दिल्ली ने 197 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए आरसीबी  निर्धारित 20 ओवरों में 137 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना पाई। इस दौरान आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने 43 रनों की पारी 39 गेंदों में खेली। 
Advertisement
Next Article