IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया को विराट कोहली ने दिया ये स्पेशल गिफ्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 13 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने तीन मैचों में अपनी जीत दर्ज करवाई है।
06:54 PM Oct 04, 2020 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 13 में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने तीन मैचों में अपनी जीत दर्ज करवाई है। राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से बीते शनिवार को विराट के धुरंधरों ने 8 विकेट से हराया।
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मैच अबु धाबी के बीच में खेला गया। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 72 रन 53 गेंदों में बनाए और अपनी लय में वापस आए। बैंगलोर को यह जीत बेहद आसानी से कप्तान कोहली ने युवा सलामी बल्लेबाजी देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर दिलाई। इस मैच में 63 रनों की पारी पडिक्कल ने 45 गेंदों में खेली। दूसरे विकेट के लिए विराट और देवदत्त ने 99 रनों की साझेदारी की।
राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 155 रनों का टारगेट मैच जीतने के लिए दिया। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया इस साल आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज को विराट कोहली ने खास तोहफा दिया।
बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फैन्स को दीवाना किया है। दरअसल लगातार पांच छक्के उस मैच में शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में लगाए थे जिसके बाद मैच का अपनी टीम के पास वापस लौटा दिया था। राहुल तेवतिया को विराट कोहली ने इस मुलाकात में टी-शर्ट अपने ऑटोग्राफ के साथ तोहफे में दी।
Advertisement
कोहली और तेवतिया की इस तस्वीर को आईसीसी ने ट्वीट किया। इस ट्वीट में कैप्शन में लिखा, विराट कोहली ने राहुल तेवतिया को एक स्पेशल ऑटोग्राफ जर्सी तोहफे में दी। खेल ही खेल को पहचानता है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से राहुल तेवतिया ने 53 रनों की विस्फोटक पारी केवल 31 गेंदों में खेली थी और अपनी टीम को यह अहम जीत दिलाई थी। किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 224 रनों का बड़ा स्कोर दिया था।
Advertisement