IPL 2020: आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने आंद्रे रसेल का विकेट मिलते ही मैदान पर ऐसे मनाया जश्न, वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बीते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में 25वां मैच खेला गया।
12:48 PM Oct 13, 2020 IST | Desk Team
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बीते सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में 25वां मैच खेला गया। केकेआर के खिलाफ आरसीबी के दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विस्फोटक नाबाद 73 रनों की पारी मात्र 33 गेंदों में खेली। आरसीबी ने केकेआर को इस मैच में 82 रनों से हराया।
मैन ऑफ द मैच का खिताब डिविलियर्स को उनकी शानदार पारी के लिए मिला। तीसरे विकेट के लिए शतक साझेदारी डिविलियर्स और कप्तान कोहली के बीच में केवल 47 गेंदों में हुई। इस दौरान विराट कोहली ने नाबाद 33 रन बनाए। आरसीबी ने 194 रनों का बड़ा स्कोर केकेआर के खिलाफ इस मैच मे 2 विकेटों के नुकसान पर बनाया। इस मैच में केकेआर के किसी भी बल्लेबाज का बला नहीं चला। इस मैच में आंद्रे रसेल फिर से फ्लॉप रहे।
आंद्रे रसेल पर सबकी इस बार नजरें टिकी थीं कि वह मैच में शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दर्ज करवाएंगे। मगर आरसीबी के खिलाफ इस मैच में रसेल ने 16 रनों की पारी सिर्फ खेलकर आउट हो गए। इसुरु उदाना ने रसेल को अपनी गेंद पर आउट किया। रसेल का कैच मोहम्मद सिराज ने पकड़ा।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने रसेल के आउट होने पर मैदान पर जश्न मनाते दिखे। कोहली का यह जश्न मनाते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है लोग जमकर इसे पसंद कर रहे हैं। जैसे ही रसेल आउट हुए वैसे ही कोहली बहुत ही जोश में आ गए उसके बाद उन्होंने मजेदार अंदाज में हाथ मिलाकर डांस किया। कोहली का यह जश्न मानते हुए वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
आईपीएल 2020 आंद्रे रसेल के लिए कुछ खास अच्छा नहीं बीत रहा है। इसी वजह से आरसीबी के खिलाफ इस मुश्किल मैच में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा। अब अंक तालिका में आरसीबी इस जीत के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है जबकि केकेआर अब चौथे स्थान पर है।
आईपीएल के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने मिलकर बनाया है। एबी-कोहली की पहली ऐसी जोड़ी है जिसने 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी आईपीएल के इतिहास में करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। वहीं आईपीएल के इतिहास में 3000 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड कोहली और एबी की जोड़ी ने बनाए हैं और ऐसा करने में भी दोनों की पहली जोड़ी है।
Advertisement