टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL 2020: मैच के बाद विराट कोहली और एमएस धोनी मिले गले, फैंस गुरु-शिष्य की बॉन्डिंग देखकर हुए खुश

बीते शनिवार को आईपीएल के 13वें सीजन का 25वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए

03:00 PM Oct 11, 2020 IST | Desk Team

बीते शनिवार को आईपीएल के 13वें सीजन का 25वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए

बीते शनिवार को आईपीएल के 13वें सीजन का 25वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 90 रन 52 गेंदों में बनाए। इस मैच में विराट ने आक्रमक पारी खेलते हुए अर्धशतकिय पारी खेली और टीम की जीत की नींव रखी। बेंगलोर ने चेन्नई को 37 रनों से मात दी। विराट ने अपनी जबरदस्त पारी में चार-चार छक्के और चौके जड़े। दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल के साथ विराट कोहली ने की। 
इस मैच में देवदत्त पडीक्कल ने 33 रन 34 गेंदों में बनाए और एक छक्का और दो चौके अपनी इस पारी में लगाए। उसके बाद 5वें विकेट के लिए शिवम दुबे के साथ विराट कोहली ने नाबाद 76 रनों की साझेदारी की शिवम दुबे ने नाबाद 22 रन और कप्‍तान कोहली ने नाबाद 90 रन बनाए। 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्‍स को मैच जीतने के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी सीएसके 20 आेवरों में 132 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना सकी। विराट कोहली मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। 
चेन्नई के खिलाफ आरसीबी की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई जिसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलकर एक सम्मानजनक स्कोर बोर्ड पर खड़ा किया। हालांकि धोनी की टीम सीएसके आरसीबी के खिलाफ यह मैच हार गई लेकिन फैन्स के लिए एक खूबसूरत मूमेंट इस मैच के बाद देखने को मिला। हार के बाद कप्तान कूल धोनी ने किंग कोहली के गले मिले जिसे देखकर फैन्स बहुत खुश हो गए। 

Advertisement

हमेशा धोनी का सम्मान कोहली करते नजर आते हैं। कई बार अपने बयानों में या सोशल मीडिया पोस्ट में धोनी के प्रति सम्मान प्रकट किया। हमेशा कोहली कहते हैं कि धोनी उनके जीवन पर कप्तान रहेंगे। धोनी ने क्रिकेट से संन्यास 15 अगस्‍त को लिया था उसके बाद कोहली उनसे पहली बार मिले हैं। 

1.

2.

3.

4.

धोनी और कोहली यह खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हालांकि वीडियो भी फैन्स द्वारा सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। फैन्स को धोनी के प्रति कोहली का यह सम्मान और अदा बहुत पसंद आ रही है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी एक बार भी चैपिंयन नहीं बन पाई है। साल 2016 में फाइनल में पहुंचने के बाद चैंपियन बनने से चूक गई थी। 

अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीजन में आरसीबी की टीम वैसी ही है जो 2016 में थी और आईपीएल 2020 का खिताब वह अपने नाम कर सकते हैं। अंक तालिका में आरसीबी अब चौथे स्‍थान पर आ गई है। जबकि सीएसके 5 मैच हारने के लिए छठे स्‍थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में 5 जीत के साथ पहले स्‍थान पर है। 
Advertisement
Next Article