For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2022 ( RR vs SRH ) : राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से दी मात

कप्तान संजू सैमसन (55) के विस्फोटक अर्धशतक और शिमरन हेटमायर (32) की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 2022 आईपीएल के अपने पहले मैच में मंगलवार को 61 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया।

11:40 PM Mar 29, 2022 IST | Shera Rajput

कप्तान संजू सैमसन (55) के विस्फोटक अर्धशतक और शिमरन हेटमायर (32) की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 2022 आईपीएल के अपने पहले मैच में मंगलवार को 61 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया।

ipl 2022   rr vs srh     राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से दी मात
कप्तान संजू सैमसन (55) के विस्फोटक अर्धशतक और शिमरन हेटमायर (32) की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां सनराइजर्स हैदराबाद को 2022 आईपीएल के अपने पहले मैच में मंगलवार को 61 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया।
Advertisement
राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और हैदराबाद को सात विकेट पर 149 रन पर रोक दिया। हैदराबाद की टीम पॉवरप्ले में मात्र 14 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कभी मुकाबले में खड़े नहीं हो पायी। आईपीएल इतिहास में पॉवरप्ले में किसी भी टीम का यह सबसे कम स्कोर था।
सैमसन के आक्रामक अर्धशतक से राजस्थान रॉयल्स के छह विकेट पर 210 रन
कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 27 गेंद में 55 रन बनाये जिसकी मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को छह विकेट पर 210 रन बनाये ।
Advertisement
सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने तीसरे विकेट के लिये 41 गेंद में 73 रन बनाये जिसमें पडिक्कल ने 29 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन जोड़े ।
सैमसन ने अपनी पारी में  लगाये पांच छक्के और तीन चौके
सैमसन ने अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाये । वहीं आखिरी ओवरों में शिमरोन हेटमायेर ने सिर्फ 13 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर रॉयल्स को 200 रन के पार पहुंचाया ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को उस समय जीवनदान मिला जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था चूंकि गेंद नोबॉल थी । बटलर (35) और यशस्वी जायसवाल (20) ने 58 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरूआत दी । बटलर ने उमरान मलिक को चौथे ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाये और इस ओवर में 21 रन बने ।
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इसके बाद वाशिंगटन सुंदर को एक एक छक्का लगाया । रॉयल्स के पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बन गए ।
जायसवाल सातवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर एडेन मार्कराम को कैच देकर लौटे । वहीं बटलर नौवें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे ।
सैमसन ने आते ही अपने तेवर जाहिर कर दिये और शुरूआत चौके छक्के से की । उन्होंने सनराइजर्स के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा । वहीं पडिक्कल ने भी 12वें ओवर में टी नटराजन को छक्का जड़कर अपने हाथ खोले । सैमसन ने सुंदर को 16वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाये ।
सनराइजर्स ने पडिक्कल और सैमसन के विकेट एक के बाद एक ले लिये लेकिन हेटमायेर ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा । आखिरी दस ओवर में रॉयल्स ने 123 रन बनाये ।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×