Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2024, CSK Vs LSG Match: चेन्नई को 6 विकटों से मिली शिकस्त, ऋतुराज गायकवाड़ पर भारी पड़ा मार्कस स्टोइनिस का शतक

12:12 AM Apr 24, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

IPL 2024, CSK Vs LSG Match : आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। मैच में एक बार फिर लखनऊ ने जीत दर्ज की है। सीजन 2024 में चेन्नई और लखनऊ के बीच यह दूसरा मैच है। इससे पहले खेले गए मैच में टीम लखनऊ ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

लखनऊ ने टॉस जीत कर चेन्नई को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 210 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी टीम लखनऊ ने 4 विकेट गंवाकर 19. 3 ओवर्स में ही 213 रन बना डाले, इसी के साथ लखनऊ ने इस मैच को 6 विकेट जीत लिया है।

चेन्नई की तरफ से बैटिंग करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 108 रन, शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 66 रन और रविंद्र जडेजा ने 19 गेंदों में 16 रन जोड़े, जिसकी बदौलत टीम लखनऊ को 211 रनों का टारगेट मिला। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर ने एक -एक विकेट झटके।

Advertisement

जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी टीम लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ 63 गेंदों में 124 रन, निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में 34 रन और दीपक हुड्डा ने 6 गेंदों में 17 रन बनाए जिसकी बदौलत चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से लखनऊ ने चेन्नई को 6 विकेटों से शिकस्त दी। वहीं चेन्नई की तरफ से बॉलिंग करते हुए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान और दीपक चाहर ने एक-एक विकेट चटकाए।

मैच में चेन्नई-लखनऊ की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, डेरेल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना।

Advertisement
Next Article