W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2024: शतकीय पारी के बाद शुभमन गिल को 24 लाख का झटका

01:12 PM May 11, 2024 IST | Ravi Kumar
ipl 2024  शतकीय पारी के बाद शुभमन गिल को 24 लाख का झटका
Advertisement

IPL 2024: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को मोहित शर्मा और राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स पर 35 रनों की आसान जीत दर्ज कर ली । मैच में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शतक जड़ते हुए टीम को 231 रनों तक पहुंचाया था, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 विकेट पर 196 रन ही बना पायी केवल । इस जीत से गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है। हालांकि, इन सब के बीच एक बुरी खबर यह है कि टीम पर बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए जुर्माना लगाया है।

HIGHLIGHTS

  • गुजरात टाइटन्स की चेन्नई के खिलाफ शानदार जीत
  • चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 विकेट पर 196 रन ही बना पायी केवल
  • गुजरात टाइटन्स की टीम पर बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए जुर्माना लगाया है।

सुभमन गिल पर लगा 24 लाख का फाइन

दरअसल, गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में यह उनकी टीम का दूसरा स्लो ओवर रेट अपराध था और इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर सहित खेलने वाले बाकी 11 सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 6 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है । गुजरात ने आईपीएल में जिंदा रहने के लिए सीएसके को 35 रनों से मात दे दिया। टाइटंस अब 12 मैचों में 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद है।

गुजरात की मैच में शानदार जीत

मैच की बात करें अगर तो शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 210 रनों की शुरुआती साझेदारी करते हुए शतक जमाए और जीटी को 231/3 तक पहुंचाया। सीएसके ने स्कोर चेस करते हुए पहले तीन ओवरों में अपने तीन विकेट खो दिए। डेरिल मिशेल (63) और मोइन अली (56) के बीच 109 रनों की साझेदारी के बावजूद सीएसके अपने 20 ओवरों में 196/8 तक पहुंच पाया। इस जीत से जीटी पॉइंट्स टेबल के निचले स्थान से आठवें स्थान पर पहुंच गई है।और सीएसके 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है, उनके एनआरआर पर असर पड़ा है, क्योंकि यह अब 0.49 पर है। हालांकि वे अंक और नेट रन रेट के मामले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से अभी भी आगे हैं, लेकिन सीएसके की हार से उन्हें और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को साथ में नुकसान हुआ है।

जीत के बाद क्या बोले गिल

इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान गिल ने कहा कि हम मैच के लिहाज से नहीं नेट रन रेट के लिहाज से पीछे रह गए। उन्‍होंने कहा, ''जब इतने सारे लोग आपका समर्थन कर रहे हों तो यह बहुत आसान हो जाता है। हमने कोई लक्ष्य तय नहीं किया था, हमने अपने सामने आए हर ओवर का लाभ उठाया।''उन्‍होंने आगे कहा, ''साई और मेरे बीच अच्छी समझ है, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं। ईमानदारी से कहूं तो एक समय 250 रनों का लक्ष्य था पर हम चूक गए। आखिरी दो-तीन ओवरों में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, मुझे लगा कि हम मैच के लिहाज से नहीं बल्कि नेट रन रेट के लिहाज से पीछे हैं।''

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ravi Kumar

View all posts

I have a vision to prepare myself as well as others in such a way that our tomorrow becomes wonderful.

Advertisement
×