W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Yuvraj singh के पिता Yograj का बड़ा बयान, Dhoni से लेकर Kohli तक सबको बनाया निशाना

10:54 AM Sep 06, 2025 IST | Juhi Singh
yuvraj singh के पिता yograj का बड़ा बयान  dhoni से लेकर kohli तक सबको बनाया निशाना
Indian players Yuvraj Singh (L) and Virat Kohli celebrate after winnig the match against Australia during the ICC World Twenty20 cricket tournament at The Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka on March 30, 2014.  AFP PHOTO/ PUNIT PARANJPE (Photo by PUNIT PARANJPE / AFP)
Advertisement

Yuvraj singh: भारतीय क्रिकेट के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह हमेशा से अपने खेल और बड़े मौकों पर दमदार प्रदर्शन के लिए याद किए जाते हैं। लेकिन अक्सर सुर्खियों में उनके पिता और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज योगराज सिंह भी अपने बयानों की वजह से रहते हैं। एक बार फिर योगराज सिंह ने अपने विवादित बयान से हलचल मचा दी है। इस बार उनका निशाना बने हैं एमएस धोनी और विराट कोहली।

युवराज की दोस्ती पर उठाए सवाल

एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में योगराज से पूछा गया कि क्या विराट कोहली बतौर कप्तान युवराज के करियर को आगे बढ़ाने में कुछ मदद कर सकते थे? इस पर उन्होंने साफ कहा कि "सफलता की सीढ़ियों पर कोई दोस्त नहीं होता। जहां पैसा और शोहरत होती है, वहां दोस्ती नहीं होती। उन्होंने यह भी दावा किया कि कोहली युवराज के दोस्त कभी नहीं थे। योगराज के अनुसार, पूरी टीम में युवराज का सिर्फ एक सच्चा दोस्त था और वह थे सचिन तेंदुलकर। योगराज ने कहा “इकलौता इंसान जो युवराज को अपने भाई की तरह मानता था, वह सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन सबको सफल देखना चाहते थे और वही युवराज का असली दोस्त थे।

धोनी और बाकी खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप

योगराज ने यहां तक कह दिया कि भारतीय टीम में हर कोई युवराज की प्रतिभा से डरता था। उन्होंने कहा युवराज से सब डरते थे कि कहीं यह मेरी कुर्सी न छीन ले। धोनी समेत बाकी सभी खिलाड़ी डरते थे। क्रिकेट में हमेशा पीठ पीछे छुरा घोंपने वाले लोग होते हैं, जो आपको नीचे दिखाना चाहते हैं।

Also Read: Asia Cup 2025: Shubman Gill और Sanju Samson की ओपनिंग पोजिशन पर Gavasker का बड़ा बयान

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×