W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले Royal Challengers Bengaluru में शामिल हुए तेज गेंदबाज Blessing Muzarabani

IPL 2025: बेंगलुरु की टीम को मिला नया तेज गेंदबाज

02:52 AM May 26, 2025 IST | Juhi Singh

IPL 2025: बेंगलुरु की टीम को मिला नया तेज गेंदबाज

ipl 2025  प्लेऑफ से पहले royal challengers bengaluru में शामिल हुए तेज गेंदबाज blessing muzarabani

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी को लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। एनगिडी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका जा चुके है। वहीं मुज़ारबानी को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया गया है, और वो टीम के साथ जुड़ चुके है।

मुज़ारबानी ने अब तक 70 टी20 मैच खेले हैं और 78 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने 13 टेस्ट और 55 वनडे मैचों में भी जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि मुज़ारबानी ने अभी तक आईपीएल में कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन उनका अनुभव और पिछले कुछ सालों में किए गए अच्छे प्रदर्शन से आरसीबी को फायदा हो सकता है। खास बात यह है कि मुज़ारबानी पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए नेट बॉलर के तौर पर काम कर चुके हैं, जहां आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर भी थे। मुज़ारबानी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 3 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया था।

आरसीबी को एक और राहत मिली है, जब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपनी कंधे की चोट से उबरकर टीम में वापसी की। हेजलवुड इस सत्र में अब तक 10 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं, जो कि टीम का सबसे अच्छा आंकड़ा है। वह अप्रैल के अंत से चोटिल थे, लेकिन अब रिहैब पूरा करके टीम में वापस लौट आए हैं। उनकी वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलेगी, जो नॉकआउट मैचों के लिए बेहद जरूरी है। मुज़ारबानी और हेजलवुड की वापसी से आरसीबी की गेंदबाजी और भी मजबूत हो गई है। हेजलवुड ने पहले ही इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि मुज़ारबानी के आने से एक नया तेज गेंदबाज टीम में जुड़ गया है, जो किसी भी स्थिति में विपक्षी टीम को परेशान कर सकता है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×