Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2025: विराट कोहली की कप्तानी में खेलने को लेकर जितेश शर्मा का बड़ा बयान!

IPL 2025 में विराट कोहली की कप्तानी में खेलने को लेकर जितेश शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया। जानिए RCB के इस नए खिलाड़ी ने क्या कहा और क्यों हैं वे इतने उत्साहित।

01:41 AM Dec 03, 2024 IST | Nishant Poonia

IPL 2025 में विराट कोहली की कप्तानी में खेलने को लेकर जितेश शर्मा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया। जानिए RCB के इस नए खिलाड़ी ने क्या कहा और क्यों हैं वे इतने उत्साहित।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने IPL 2025 में विराट कोहली की कप्तानी में खेलने की संभावना को लेकर अपनी राय दी है। जितेश इस सीजन की नीलामी में चर्चा का केंद्र बने रहे, जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में खरीदा। RCB ने उन्हें दिग्गज विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया, जो पिछले सीजन के बाद संन्यास लेकर टीम के मेंटर बन गए हैं।

क्या विराट कोहली संभालेंगे कप्तानी?

नीलामी के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली एक बार फिर RCB की कप्तानी संभाल सकते हैं। RCB ने इस बार नीलामी में किसी बड़े भारतीय खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है, जिससे यह अटकलें और तेज हो गई हैं। हालांकि, फ्रेंचाइज़ी ने अभी तक अगले सीजन के कप्तान को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Advertisement

पिछले सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले जितेश शर्मा ने विराट कोहली की कप्तानी में खेलने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जितेश ने कहा, “विराट कोहली की कप्तानी में खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। उनकी एनर्जी और गेम में लगातार इनवॉल्व रहना किसी भी खिलाड़ी को प्रेरित कर सकता है। मैं उनसे उनकी फिटनेस और कंसिस्टेंसी के बारे में सीखना चाहूंगा, जो उन्होंने इतने सालों से बनाए रखी है।”

RCB में शामिल होकर खुश हैं जितेश

जितेश शर्मा ने बताया कि RCB का हिस्सा बनकर वे काफी खुश और आभारी हैं। मेगा ऑक्शन में उन्हें 5 फ्रेंचाइज़ियों का ध्यान मिला था, जिसमें उनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स ने भी राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन RCB ने आखिरी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।

जितेश ने IPL 2022 में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू किया था और तीन सीजन में 40 मैचों में 730 रन बनाए। उनका औसत 22.81 और स्ट्राइक रेट 151.14 का रहा।

जितेश ने कहा, “नीलामी को लेकर मेरी कोई खास उम्मीद नहीं थी। मैं बस यही चाहता था कि मुझे एक ऐसी टीम मिले जहां मैं खुलकर खेल सकूं और अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकूं। RCB का हिस्सा बनकर मैं बेहद आभारी हूं। यह टीम मुझे पूरी तरह फिट लगती है।”

अब देखना यह होगा कि RCB के साथ उनका सफर कैसा रहता है और विराट कोहली कप्तानी की भूमिका निभाते हैं या नहीं।

Advertisement
Next Article