Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2025: निकोलस पूरन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी बाजी, दो मैचों में बनाए 145 रन

निकोलस पूरन ने 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से खेली 70 रनों की धमाकेदार पारी

04:40 AM Mar 28, 2025 IST | Darshna Khudania

निकोलस पूरन ने 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से खेली 70 रनों की धमाकेदार पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस में बाजी मार ली है। उन्होंने दो मैचों में 145 रन बनाए हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी शामिल है। पूरन की आक्रामक बल्लेबाजी ने लखनऊ को पहली जीत दिलाई।

लखनऊ सुपर जायंट्स के हिटिंग मशीन निकोलस पूरन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं। पूरन ने अब तक लखनऊ की ओर से दो मैच खेले और दोनों मैच में ही उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विरोधी पक्ष के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने उन्होंने महज 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पूरन ने पारी के दौरान 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए। टूर्नामेंट में अब तक खेले गए दो मैचों में पूरन ने 12 चौके और 13 छक्कों की मदद से 145 रन बनाए हैं और इसी के साथ ही वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं। उनके बाद मिशेल मार्श हैं, जो 2 मैचों में 124 रन बनाकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। मार्श टूर्नामेंट में अब तक 13 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं।

Advertisement

ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में 114 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में अब तक 14 चौके और 6 छक्के भी जड़ चुके हैं।

देखा जाए तो ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के ईशान किशन कुछ वक्त पहले तक सबसे आगे चल रहे थे। उनके नाम पहले मैच में 106 रन थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किशन ने टूर्नामेंट में शानदार शतक लगाया था। उम्मीद की जा रही थी कि लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने भी वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर रहेंगे। लेकिन, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने उन्हें शून्य पर आउट कर दिया। वहीं, निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी ने लखनऊ को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी पहली जीत की तलाश में पहुंची। जहां उनका मुकाबला टूर्नामेंट की सबसे मजबूत मानी जा रही टीम सनराइजर्स हैदराबाद से होना था। माना जा रहा था कि यह मैच हाई स्कोरिंग होगा। लेकिन, हैदराबाद को मिले शुरुआती झटकों के बीच टीम 200 रनों के भीतर ही सिमट गई। 191 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। टीम ने 23 गेंद शेष रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया।

–आईएएनएस

IPL नीलामी में Unsold, शार्दुल ठाकुर ने LSG में जगह बनाने के पीछे ज़हीर खान की भूमिका का किया खुलासा

Advertisement
Next Article