Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2025: बेंगलुरु में RCB की धमाकेदार एंट्री, फैन्स का उत्साह चरम पर

विराट कोहली की टीम का बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

04:46 AM Jun 04, 2025 IST | Nishant Poonia

विराट कोहली की टीम का बेंगलुरु एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

IPL 2025 में RCB की जीत के बाद बेंगलुरु में जबरदस्त उत्साह देखा गया। 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद ट्रॉफी जीतने वाली टीम का स्वागत हजारों फैन्स ने एयरपोर्ट पर किया। कप्तान राजत पाटीदार और विराट कोहली की अगुवाई में टीम को कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने सम्मानित किया। शहर की सड़कों पर जश्न का माहौल छाया रहा।

IPL 2025 की चैंपियन बनी Royal Challengers Bengaluru (RCB) की टीम जब बुधवार को अहमदाबाद से बेंगलुरु लौटी, तो उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। 18 साल के लंबे इंतज़ार के बाद पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली RCB की टीम का जोश देखने लायक था और शहर की सड़कों पर फैन्स का क्रेज़ बिल्कुल अलग ही लेवल पर था।

जैसे ही टीम का विमान बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, हजारों फैन्स एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे। हर कोई अपने फेवरेट खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब था। कप्तान राजत पाटीदार, विराट कोहली और पूरी टीम का स्वागत खुद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने किया। एयरपोर्ट से टीम सीधे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने के लिए रवाना हुई।

इस दौरान शहर की सड़कों पर फैंस का जमावड़ा देखने लायक था। लोग झंडे, पोस्टर और RCB के रंग में रंगे कपड़ों में टीम का नाम जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। जैसे ही ओपन बस में सवार खिलाड़ी बाहर आए, माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया। बस पर खड़े होकर कोहली ने फैन्स की ओर हाथ हिलाया, और भीड़ में खुशी की लहर दौड़ गई।

बेंगलुरु में ये दिन हमेशा याद रखा जाएगा – एक ऐसी शाम, जब शहर ने अपने चैंपियंस को गले लगाया और पहली बार ट्रॉफी घर आने का सपना पूरा होते देखा।

Advertisement
Advertisement
Next Article