Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL 2025: जब CSK ने RCB को दी दिल से बधाई, फैंस का रिएक्शन रहा मिला-जुला

RCB को दिल से बधाई देने पर CSK को फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

05:56 AM Jun 04, 2025 IST | Nishant Poonia

RCB को दिल से बधाई देने पर CSK को फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

IPL 2025 के फाइनल में RCB ने पहली बार ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। CSK ने अपने बड़े प्रतिद्वंद्वी RCB को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसे फैंस ने मिलाजुला रिस्पॉन्स दिया। कुछ ने इसे स्पोर्ट्समैनशिप की मिसाल माना, तो कुछ ने इसे प्रतिद्वंद्विता के खिलाफ बताया।

IPL 2025 के फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। इतने सालों से चैंपियन बनने का सपना देख रही RCB के लिए ये पल बेहद खास था। सोशल मीडिया पर चारों तरफ बधाइयों की बाढ़ आ गई। लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा में रही उनकी सबसे बड़ी राइवल टीम – चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK की पोस्ट।

CSK ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट से एक फोटो शेयर की, जिसमें RCB की टीम ट्रॉफी के साथ नजर आई। साथ ही कैप्शन में लिखा गया – “RCB को पहली IPL ट्रॉफी जीतने पर बधाई” और साथ में एक दिल और शेर का इमोजी भी डाला गया।

CSK ने सिर्फ RCB को नहीं, बल्कि फाइनल में हारने वाली पंजाब किंग्स की भी तारीफ की। उन्होंने PBKS को मेहनत के लिए सराहा और लिखा – “हिम्मत मत हारो Kings! आपने दिखा दिया कि सच्ची मेहनत क्या कर सकती है।”

हालांकि, CSK की इस पोस्ट को लेकर फैंस के बीच अलग-अलग राय सामने आई। कुछ लोगों को लगा कि ये एक अच्छा स्पोर्ट्समैनशिप का संकेत है, वहीं कुछ फैन्स ने कहा कि CSK को अपने राइवल को यूं पब्लिक में बधाई नहीं देनी चाहिए थी। कुछ यूज़र्स ने तो CSK को “दोस्ती वाला दुश्मन” तक कह दिया।

अब अगर बात RCB की परफॉर्मेंस की करें, तो उन्होंने इस सीजन की शुरुआत ही धमाके से की थी। पहले मैच में KKR को हराया, फिर चेन्नई जाकर CSK को भी मात दी – जो उन्होंने 2008 के बाद पहली बार किया था। कुछ घरेलू मैच भले हार गए, लेकिन बाद में टीम ने जबरदस्त वापसी की।

प्लेऑफ में PBKS को दो बार हराकर फाइनल तक पहुंचे और 6 रन से जीत दर्ज कर पहली बार IPL ट्रॉफी जीत ली। ये सीजन RCB के लिए सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक सफर बन गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article