टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL 2018 - SRH vs CSK फाइनल: जानिये पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और टीम स्क्वाड !

NULL

05:37 PM May 27, 2018 IST | Desk Team

NULL

आज क्रिकेट के महाकुम्भ आईपीएल का फाइनल मैच SRH और CSK के बीच खेला जाना है जिसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहा है। तो फाइनल से पहले हम लाये है आज के मैच से जुडी हर वो रिपोर्ट जो आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

Advertisement

आपको बता दें ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा जहाँ केन विलियम्सन की ऑरेंज आर्मी का मुकाबला है धोनी के धुरंधरों के साथ।


इस टूर्नामेंट की सबसे बूढी टीम मानी जा रही चेन्नई ने पहले मैच से इस सीजन में जो प्रदर्शन किया है वो काबिले तारीफ है और उनका तूफ़ान रोकना सनराइजर्स की टीम के लिए मुश्किल हो सकता है पर चेन्नई भी जानती है की ऑरेंज आर्मी इस सीजन का सबसे मजबूत गेंदबाजी क्रम है।

लेकिन CSK ने क्वालीफायर 1 जिस तरह SRH को हराकर फाइनल में सबसे पहले अपनी जगह बनाई है उससे उन्होंने हर खेल प्रेमी को ये सन्देश दिया है की भले ही उनके खिलाड़ी उम्र में अधिक है पर अनुभव का भी भण्डार उनके ही पास है।

वानखेड़े स्टेडियम से मौसम की रिपोर्ट : आपको बता दें की गर्मी इस वक्त अपने चरम पर है तो खिलाडियों और दर्शकों को मौसम गर्म लगेगा पर अनुमान के मुताबिक तापमान बहुत ज्यादा नहीं होगा और 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा। साथ ही बताया जा रहा है की आंशिक रूप से बादल होने की उम्मीद है पर बारिश की सम्भावना से इंकार किया गया है।

अब पिच रिपोर्ट: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच को रनों से भरपूर माना जाता है और इस मैच के दौरान भी उम्मीद की जा सकती है की ये हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। समुन्द्र के किनारे मैदान होने की वजह से कुछ नमी पिच में देखी जा सकती है जिससे थोड़ा बहुत स्विंग शुरूआती ओवर्स में देखने को मिलेगा।

हाँ लाल मिटटी स्पिनर्स को अच्छी मदद दे सकती है और दोनों टीमों के पास स्पिन आक्रमण अच्छा है। जहाँ हैदराबाद में रशीद खान और शाकिब अल हसन बेहतरीन कमाल दिखा सकते है वही इस मुकाबले में निगाहें हरभजन और कारण शर्मा पर भी रहेंगे।

आमने सामने
आपको बता दें अगर इस सीजन के पिछले मैचों की बात की जाए तो दोनों टीमों तीन बार एक दुसरे से भिड़ी है और तीनों बार चेन्नई ने बाजी मारी है। अब तक की बात की जाए तो चेन्नई भले ही मजबूत है पर सनराइजर्स हैदराबाद पिछले 3 सीजन से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है

टीम इस प्रकार है:
सनराइजर्स हैदराबाद
भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब अल हसन, केन विलियमसन (कप्तान ), मनीष पांडे, कार्लोस ब्रैथवाइट, यूसुफ पठान, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रशीद खान, रिकी भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, मोहम्मद नबी, तुलसी थम्पी, के खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जोर्डा, तनमय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपल शर्मा, एलेक्स हेल्स और मेहदी हसन

चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी (कप्तान और विकेट कीपर), शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शारदुल ठाकुर, फफ डु प्लेसिस, केएम असिफ, कनिष्क सेठ, ध्रुव शोरी, मुरली विजय , मार्क वुड, क्षितिज शर्मा, मोनू कुमार, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, डेविड विल्ले और एन जगदीसन

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Next Article