टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

'हम सरेंडर नहीं करेंगे,दखल दिया तो अंजाम खतरनाक होंगे', अमेरिका को खामेनेई ने दी चेतावनी

05:01 AM Jun 18, 2025 IST | Priya Pathania

तेहरान : मध्य-पूर्व में ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए अमेरिका को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। खामेनेई ने कहा, “अमेरिका सुन ले, हम सरेंडर नहीं करेंगे। अगर अमेरिकी सेना ने इस लड़ाई में दखल दिया तो अंजाम बेहद खतरनाक होंगे।”

खामेनेई कर चुके जंग का ऐलान

इससे पहले मंगलवार देर रात खामेनेई ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में इजराइल के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी थी। उन्होंने लिखा, “जंग शुरू होती है। हम आतंकी इजराइल को करारा जवाब देंगे। अब कोई रहम नहीं।” इस ऐलान के कुछ ही घंटों बाद ईरानी सेना ने 25 मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं, जिससे पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया। इस हमले में ईरान की ओर से पहली बार ‘फतह’ मिसाइल का इस्तेमाल हुआ।

‘फतह-1’ मिसाइल का पहली बार प्रयोग

ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बताया कि बुधवार सुबह इजराइल के विभिन्न सैन्य ठिकानों पर फतह-1 हाइपरसोनिक मिसाइलों से हमला किया गया। यह मिसाइल ध्वनि की गति से 5 गुना तेज है और यह पहली बार है जब इस युद्ध में इसका प्रयोग हुआ है। IRGC का दावा है कि फतह मिसाइलें इजराइली एयर डिफेंस सिस्टम को भेदते हुए सीधे निशाने पर लगीं। हालांकि, अभी तक इजराइल की ओर से इन हमलों में हुए संभावित नुकसान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बारिश में भीग गई रोटियां… लेकिन जनाब का स्वाद नहीं टूटा! वायरल वीडियो देख लोगों के आए रिएक्शन

ईरान में अब तक 585 मौतों का दावा

13 जून से शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक ईरान में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। वॉशिंगटन स्थित एक मानवाधिकार संगठन ने दावा किया है कि अब तक 585 नागरिकों और सैनिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,326 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, ईरानी सरकार ने इस आंकड़े को स्वीकार नहीं किया है। सरकार की ओर से आखिरी आधिकारिक आंकड़े सोमवार को जारी किए गए थे, जिनमें 224 मौतें और 1,277 घायल होने की बात कही गई थी।

वॉट्सऐप हटाने का आदेश, जासूसी का आरोप

इस बीच ईरान सरकार ने देश के नागरिकों को अपने स्मार्टफोन से वॉट्सऐप (WhatsApp) हटाने का आदेश दिया है। सरकार का आरोप है कि इस मैसेजिंग ऐप के जरिए इजराइली खुफिया एजेंसियां ईरानी नागरिकों की जानकारी चुरा रही हैं। हालांकि, वॉट्सऐप ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article