इराक : बगदाद आत्मघाती हमले की IS ने ली जिम्मेदारी, 32 लोगों की हुई मौत
गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने बब अल-शरजी क्षेत्र में स्थित कपड़ों के बाजार में खुद को उड़ा लिया और कुछ देर बाद ही अन्य हमलावर ने भी उसी क्षेत्र में खुद को उड़ा लिया।
05:52 PM Jan 22, 2021 IST | Desk Team
इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को हुए दो आत्मघाती बम ब्लास्ट की आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने जिम्मेदारी ली है। इस ब्लास्ट में 32 लोगों की मौत हो गई और 116 अन्य घायल हो गए। इराकी मीडिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी मिली।
Advertisement
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स ने ऑनलाइन आईएसआई के बयान के हवाले से कहा, “समूह ने दो आत्मघाती हमलावरों की पहचान अबू यूसुफ अल अंसारी और मोहम्मद आरिफ अल मुहाजिर के रूप में की है, जिन्होंने गुरुवार को शहर बगदाद में शिया लोगों को लक्ष्य बनाकर हमला किया था।”
गुरुवार सुबह, एक आत्मघाती हमलावर ने बब अल-शरजी क्षेत्र में स्थित कपड़ों के बाजार में खुद को उड़ा लिया और कुछ देर बाद ही अन्य हमलावर ने भी उसी क्षेत्र में खुद को उड़ा लिया। घटना के बाद प्रधान मंत्री मुस्तफा अल-कदीमी और इराकी बलों के कमांडर-इन-चीफ ने बगदाद में सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा और खुफिया कमांडरों के साथ एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद, अल-कदीमी के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
Advertisement