इराक : दोहरे विस्फोट से दहला बगदाद, 28 लोगों की मौत 73 अन्य घायल
इराक की सेना ने बताया कि हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है जबकि 73 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
05:17 PM Jan 21, 2021 IST | Desk Team
इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को दो आत्मघाती बम ब्लास्ट में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 73 अन्य घायल हो गए। देश में समय पूर्व चुनाव कराने की योजना को लेकर उत्पन्न तनाव और आर्थिक संकट के बीच मध्य बगदाद के बाब अल-शरकी कॉमर्शियल क्षेत्र में यह आत्मघाती हमले हुए हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Advertisement
इराक की सेना ने बताया कि हमले में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है जबकि 73 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। अस्पताल और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना में कम से कम 27 लोगों की मौत हुई है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर जानकारी दी क्योंकि उन्हें मीडिया को सूचना देने का अधिकार प्राप्त नहीं है। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राजधानी में स्थित उसके सभी अस्पताल घायलों के इलाज में जुटे हैं। सेना के प्रवक्ता याह्या रसूल ने बताया कि सुरक्षा बल दो आत्मघाती हमलावरों का पीछा कर रहे थे, जिन्होंने तयरान चौक के पास खुद को बम से उड़ा लिया।
बगदाद के भीड़भाड़ वाले बाजार में करीब तीन साल में पहली बार आत्मघाती हमला हुआ है। इससे पहले 2018 में तत्कालीन प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी द्वारा आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा किए जाने के बाद इसी इलाके में आत्मघाती हमला हुआ था।
Advertisement