Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IRE vs PAK: आयरलैंड ने पकिस्तान को दी मात, टी20 वर्ल्डकप से पहले दिखाया दम ख़म

11:31 AM May 11, 2024 IST | Ravi Kumar

IRE vs PAK: जहां एक तरफ भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं और वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर गए हुए हैं। सीरीज से पहले ही पाकिस्तान की आवाम आयरलैंड को 3-0 से हराने का दावा ठोक चुके हैं। हमेशा अपने बॉलर्स को दुनिया के नंबर 1 बॉलर बताने वाली पाकिस्तानी टीम को पहले ही टी20 में उनकी हालत समझ में आ गयी और इसी के साथ पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी को भी तगड़ा झटका लगा है।

HIGHLIGHTS

Advertisement

आयरलैंड ने पाकिस्तान को दी मात

आयरलैंड दौरे पर पाकिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मैच में हार मिली है। डबलिन में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को मेजबान आयरलैंड ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। 2007 के बाद पहली बार आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराया था। तब वर्ल्ड कप के मुकाबले में आयरलैंड ने जीत हासिल की थी। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 182 रन बनाए। आयरलैंड ने एक गेंद रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में मोहम्मद रिजवान रन आउट हो गए। बाबर आजम तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे। पावरप्ले में पाकिस्तान की टीम 38 रन ही बना सकी। इसमें बाबर का योगदान 19 गेंदों पर 15 रन का था।

पकिस्तान के कप्तान का 35वां अर्धशतक

पाकिस्तान के कप्तान ने 39 गेंदों पर अपना 35वां अर्धशतक लगाया। सइम आयूब के दूसरे विकेट के लिए बाबर ने 85 रनों की साझेदारी बनाई। आयूब ने 29 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया। वह 15वें ओवर में 43 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए।मध्यक्रम में फखर जमान ने 18 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली। आजम खान और शादाब खान खाता तक नहीं खोल सके। इफ्तिखार अहमद ने 15 गेंदों पर 37 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 182 रनों तक पहुंचा दिया। शहीन अफरीदी ने भी 8 गेंदों पर 14 रन बनाए। आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान ने 31 रन बनाए।

एंड्रयू बलबिरनी और हैरी टेकर ने संभाली पारी

आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने दो विकेट लिए। आयरलैंड की शुरुआत भी खराब रही। पॉल स्टर्लिंग 8 और फिर टकर 4 रन बनाकर आउट हो गए। 27 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद एंड्रयू बलबिरनी और हैरी टेकर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई। 27 गेंद पर 36 रन बनाकर टेकर इमाद वसीम का शिकार बने। बलबिरनी ने अर्धशतक लगाकर एक छोर संभाले रखा। डॉकरेल ने 12 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया। 19वें ओवर में बलबिरनी 55 गेंद पर 77 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। आखिरी ओवर में आयरलैंड को 11 रन चाहिए थे। पहले ही गेंद पर अब्बास अफरीदी के खिलाफ कर्टिस कैम्पर ने चौका मारा। तीसरे गेंद पर दो रन और चौथे गेंद पर चौका मारकर उन्होंने मैच बराबर कर दिया। 5वीं गेंद पर लेग बाई के रन ने आयरलैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

अब इस मैच को जीतकर आयरलैंड सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। आपको बता दें कि आयरलैंड और पाकिस्तान दोनों ही टीम टी20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में यह जीत आयरलैंड के हौसलों को और बुलंद करेगा। हार के बाद पाकिस्तानी फैंस अपनी टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ का तो यहां तक मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास की सबसे खराब टीम है।

Advertisement
Next Article