इरफान पठान के बेटे का गुस्सा सचिन तेंदुलकर पर पड़ा भारी, ऐसे की मास्टर ब्लास्टर के साथ बॉक्सिंग, वीडियो वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के पूरी दुनिया में करोड़ों फैन्स है और कई युवाओं ने अपनी जिंदगी क्रिकेट को उन्हें को देखकर बनाया है।
08:08 AM Mar 09, 2020 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के पूरी दुनिया में करोड़ों फैन्स है और कई युवाओं ने अपनी जिंदगी क्रिकेट को उन्हें को देखकर बनाया है। इस खेल की बारीकियों को कई लोगों ने सचिन तेंदुलकर को देखकर सीखी हैं।
Advertisement
सचिन को अपना आदर्श आज भी कई युवा बच्चे मानते हैं। इतना ही नहीं उनके जैसे बनने की कोशिश भी कई युवा करते हैं। कई सारे किस्से आप सब ने सचिन की बल्लेबाजी के सुन रखें हैं लेकिन कभी आपने सचिन तेंदुलकर का बॉक्सिंग टैलेंट देखा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में सचिन बॉक्सिंग करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सचिन एक छोटे से बच्चे के साथ बॉक्सिंग करते नजर आ रहे हैं। अब आप सोचेंगे कि सचिन किस बच्चे के साथ बॉक्सिंग कर रहे हैं। दरअसल भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान के तीन साल के बेटे इमरान के साथ सचिन बॉक्सिंग करते दिख रहे हैं। सचिन और इमरान का वीडियो खुद इरफान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेेयर किया है।
इरफान ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, इमरान नहीं जानता कि वह क्या कर रहा है….जब वह बड़ा होगा तब जानेगा कि उसने क्या किया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सचिन से लंबाई और बाइसेप्स को लेकर इमरान बहस कर रहे हैं। इसी दौरान सचिन से हाथापाई करना शुरु इमरान हो जाते हैं।
सचिन ने भी इरफान के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, बच्चों के साथ वक्त गुजारना हमेशा शानदार रहता है। इमरान एक दिन तुम्हारे मशल्स मुझसे और तुम्हारे पापा से ज्यादा बड़े और मजबूत होंगो। रोड सेफ्टी विश्व सीरीज 2020 मुंबई में खेली जा रही है। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रहे हैं।
7 मार्च को सचिन तेंदुलकर के इंडिया लीजेंड्स और ब्रायन लारा के विंडीज लीजेंड्स के बीच में इस सीरीज का पहला मैच खेला गया था। सचिन तेंदुलकर, वींरेद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैनस आए थे। सचिन-सहवाग ने काफी लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करते हुए ओपनिंग की।
Advertisement