For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बड़े पर्दे पर लौट रही है इरफान खान की ‘पीकू’, 9 मई को होगी रिलीज

इरफान खान की ‘पीकू’ की वापसी, 9 मई को बड़े पर्दे पर

05:25 AM Apr 20, 2025 IST | Tamanna Choudhary

इरफान खान की ‘पीकू’ की वापसी, 9 मई को बड़े पर्दे पर

बड़े पर्दे पर लौट रही है इरफान खान की ‘पीकू’  9 मई को होगी रिलीज

बॉलीवुड के महान अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘पीकू’ 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। उनके फैंस इस मौके पर उनके यादगार अभिनय का आनंद ले सकेंगे।

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान खान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं। अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, उनकी चर्चित फिल्म ‘पीकू’ एक बार फिर 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

दीपिका पादुकोण ने दी इमोशनल श्रद्धांजलि

फिल्म की दोबारा रिलीज की घोषणा खुद दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की। उन्होंने एक भावुक वीडियो शेयर किया जिसमें इरफान खान को याद करते हुए लिखा –“एक फिल्म जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी – पीकू अपनी 10वीं वर्षगांठ पर सिनेमाघरों में वापस आ रही है। इरफान, हमें आपकी बहुत याद आती है।” इस वीडियो में अमिताभ बच्चन भी फिल्म से जुड़ी अपनी यादें साझा करते नज़र आए। वीडियो में फिल्म के कुछ मजेदार और इमोशनल पल भी शामिल किए गए हैं।

फिल्म की कहानी और किरदारों की झलक

‘पीकू’ एक हल्की-फुल्की लेकिन दिल छू लेने वाली पारिवारिक कहानी है। दीपिका पादुकोण ने एक जिम्मेदार बेटी पीकू का किरदार निभाया है, जो अपने उम्रदराज पिता की देखभाल करती है। अमिताभ बच्चन ने उनके जिद्दी और बच्चों जैसे व्यवहार वाले पिता का रोल निभाया है।इरफान खान ने ‘राणा चौधरी’ नाम के टैक्सी कंपनी मालिक की भूमिका निभाई है, जो इस अजीब लेकिन खूबसूरत परिवारिक यात्रा का हिस्सा बनता है। इरफान का किरदार अपनी सहजता, सादगी और हल्के-फुल्के हास्य से फिल्म में जान डाल देता है।

तमन्ना भाटिया की नई पारी: रोहित शेट्टी की फिल्म में दमदार एक्शन रोल

फैंस के लिए खास मौका

2015 में रिलीज़ हुई शूजित सरकार की इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली थी। दीपिका को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला था। अब जब यह फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है, तो यह इरफान खान को श्रद्धांजलि देने का एक शानदार मौका है। 9 मई, 2025 को यह फिल्म पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×