W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या Sunita Ahuja और Govinda के बीच हुई अनबन? कहा- 'आदमी गिरगिट की तरह रंग बदलता...'

गोविंदा पर सुनिता आहूजा का आरोप- ‘गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं’

06:53 AM Jan 04, 2025 IST | Damini Singh

गोविंदा पर सुनिता आहूजा का आरोप- ‘गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं’

क्या sunita ahuja और govinda के बीच हुई अनबन  कहा   आदमी गिरगिट की तरह रंग बदलता
Advertisement

बॉलीवुड में एक दौरा था जब सुपरस्टार Govinda की फिल्मों को देखने के लिए उनके चाहने वालों की लाइनें लगा करती थी। शायद यही वजह है कि वो आज भी हीरो नंबर 1 के नाम से जाने जाते हैं साथ ही वो अपने बेहतरीन डांसिंग टैलेंट के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन एक्टर काफी लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। मगर उनकी पत्नी Sunita Ahuja और बेटी Tina अक्सर इंटरव्यूज में नजर आती रहती हैं। हाल ही में एक्टर की पत्नी ने एक इंटरव्यू में अपने पति को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो इस वक्त काफी लाइमलाइट में बना हुआ है।

मैं पहले बहुत सिक्योर थी

दरअसल, Actor की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuj) ने रिसेंटली एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे कई सवाल किए गए इस दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि क्या पति को लेकर उड़ती रूमर्स का उनपर असर होता था? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं।’ वो उन दिनों उनके बीजी शेड्यूल को समझती थीं। हालांकि, इसी बात पर आगे उन्होंने कहा कि अगर ऐसी खबरें अब सुनने को मिले तो शायद असहज महसूस होगा। सुनीता ने आगे यह भी कहा कि शादी के सालों बाद अब उनका नजरिया बदल गया है। अब वो इस रिश्ते में आश्वस्त महसूस नहीं करतीं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पहले बहुत सिक्योर थी, अब नहीं हूं। क्या है ना कि लोग 60 के बाद सठिया भी जाते हैं। पता नहीं आगे क्या कर दें।’

आदमी गिरगिट की तरह रंग बदलता है

इतना ही नहीं सुनीता ने यह भी कहा कि मैं फिर बोल रही हूं, भरोसा नहीं करने का कभी भी, आदमी है न गिरगिट की तरह रंग बदलता है भाई। हालांकि, ये सारी चीजें मजाक मस्ती में उन्होंने कहा, लेकिन उनकी बातें सुनकर अब फैंस को ऐसा लग रहा है कि Sunita और Govinda के बीच कुछ अनबन चल रहा है। हालांकि, इसके अलावा वो अपने पति को काफी सपोर्ट करती हुई भी नजर आईं। उन्होंने कहा, ‘Govinda जैसा न कोई है और न ही कोई हो सकता है।, लोगों ने Govinda की तीन फिल्में रुकवा दी उसे रिलीज करने के लिए प्लेटफॉर्म तक नहीं दिया।’

स्ट्रॉन्ग बॉन्ड करते हैं शेयर

बता दें कि सुनीता और गोविंदा की शादी 11 मार्च 1987 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम टीना आहूजा और यशवर्धन है। अक्सर कपल को टीवी शोज में गेस्ट अपीरियंस में देखा जाता है। ये कपल एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। इतना ही नहीं सुनीता हर मुश्किल में Govinda के साथ डटकर खड़ी रहती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×