For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Air India Plane Crash में Isha koppikar ने जताया दुख, बोलीं -कभी-कभी जिंदगी ऐसा दर्द देती है

विमान हादसे पर ईशा ने शेयर की फीलिंग्स बोलीं- जिंदगी की नाजुकता का अहसास

09:59 AM Jun 14, 2025 IST | IANS

विमान हादसे पर ईशा ने शेयर की फीलिंग्स बोलीं- जिंदगी की नाजुकता का अहसास

air india plane crash में isha koppikar ने जताया दुख  बोलीं  कभी कभी जिंदगी ऐसा दर्द देती है

अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे पर गहरा दुख जताया, जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि जिंदगी की नाजुकता का अहसास होता है। कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया।

अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर दुख जताया है, जिसमें 200 से अधिक लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना ने उन्हें जिंदगी की नाजुकता का अहसास कराया।

ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने हादसे के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी। वीडियो में वह कहती नजर आईं, “कभी-कभी जिंदगी ऐसा दर्द देती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबर ने दिल को झकझोर दिया। कितने घर उजड़ गए, कितने सपने अधूरे रह गए। उन सभी मासूम जिंदगियों को श्रद्धांजलि। भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दे। उनके परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करती हूं कि उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति मिले। हम सब उनके साथ हैं।”

ईशा कोप्पिकर के साथ ही अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, कंगना रनौत, सनी देओल, विक्की कौशल, रकुल प्रीत सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा, रणदीप हुड्डा, शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट समेत फिल्म जगत के अन्य सितारों ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।

ईशा ने शेयर किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “एक पल का मौन… उन जिंदगियों के लिए जो हमने खो दी। कुछ त्रासदियां इतनी गहरी होती हैं कि शब्द कम पड़ जाते हैं। हम सिर्फ अपनी प्रार्थनाएं, सहानुभूति और साथ दे सकते हैं। यह हादसा हमें याद दिलाता है कि जिंदगी कितनी नाजुक है और एक पल में कुछ भी हो सकता है।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को एयर इंडिया का विमान एआई 171 अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के पास एक रिहायशी इलाके में गिरा। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है।

Isha koppikar

ईशा कोप्पिकर के साथ ही अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, कंगना रनौत, सनी देओल, विक्की कौशल, रकुल प्रीत सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा, रणदीप हुड्डा, शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट समेत फिल्म जगत के अन्य सितारों ने भी इस हादसे पर दुख जताया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×