इशांत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर
भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टखने में चोट के कारण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से टीम से बाहर हो गये है।
10:19 AM Jan 22, 2020 IST | Desk Team
नई दिल्ली : भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टखने में चोट के कारण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे से टीम से बाहर हो गये है। इशांत को यह चोट सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर में लगी। भारत को न्यूजीलैंड से 21 से 25 फरवरी तक तथा 29 फरवरी से चार मार्च तक न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
Advertisement
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के महासचिव विनोद तिहाड़ा ने बताया कि इशांत के टखने में तीसरे ग्रेड की चोट है जो गंभीर है। उन्हें छह सप्ताह के लिए आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गयी है। यह बड़ा झटका है। डीडीसीए के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इशांत की एमआरआई रिपोर्ट आ गयी है। किस्मत अच्छी है कि उनके टखने में फ्रैक्चर नहीं आया है। वह जब ठीक से चलने की स्थिति में होंगे तो एनसीए के लिए रवाना होंगे।
बीसीसीआई ने हालांकि इस मामले में अभी कोई बयान जारी नहीं किया है। बीसीसीआई इसकी पुष्टि खुद से जांच करने के बाद करेगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई में एक मानक संचालन प्रक्रिया है और हम फिर से उसकी एमआरआई करेंगे ताकि चोट की गंभीरता का पता लगाया जा सके और उसके रिहैबिलिटेशन पर फैसला किया जा सके। भारत के लिए 96 टेस्ट खेलने वाला यह गेंदबाज अगर समय पर फिट नहीं होता है तो उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता है।
Advertisement