नो बॉल पर इशांत ने आस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया
इशांत शर्मा ने शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ‘फ्रंट-फुट नो बॉल’ की चर्चा पर आस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया।
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ‘फ्रंट-फुट नो बॉल’ की चर्चा पर आस्ट्रेलियाई मीडिया को आड़े हाथों लिया। इशांत ने पहले टेस्ट में कुछ नो बॉल फेंकी थी जिस पर मैदानी अंपायरों का ध्यान नहीं गया। जबकि इसके कारण भारत दो मौकों पर विकेटों से भी महरूम रह गया, लेकिन मेजबान देश को यह बात पसंद नहीं आयी।
इशांत ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि शायद आस्ट्रेलियाई मीडिया को इस सवाल का जवाब देना चाहिए, मुझे नहीं। मैं इतने लंबे समय से क्रिकेट खेल रहा हूं। इस तरह की चीजें होती हैं। आप मुनष्य ही हो, आपसे गलती हो सकती है। मैं इसके बारे में जरा भी चिंतित नहीं था। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का जवाबी हमला अहम रहा जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया के पहली पारी में 326 रन के जवाब में तीन विकेट पर 172 रन बना लिये।
इशांत ने कहा कि जब भी विराट बल्लेबाजी कर रहा होता है तो हमें भरोसा रहता है। हमने दिन का समापन अच्छी तरह किया। उम्मीद है कि ये दोनों इसी तरह बल्लेबाजी करते रहेंगे। मैच में इस समय संतुलन बना हुआ है। उम्मीद है कि कल हम पहले सत्र में दबदबा बनाये रखेंगे।