Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इशांत ने बरपाया कहर, महाराष्ट्र पस्त

NULL

10:23 PM Nov 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज किये गये तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने वापस रणजी ट्राफी में लौटते हुए महाराष्ट्र पर रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन शनिवार को कहर बरपाते हुए अपनी टीम दिल्ली को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दिल्ली ने चार विकेट पर 260 रन से रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 419 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

नीतीश राणा ने नाबाद 110 से आगे खेलते हुए 174 रन के बेहतरीन पारी खेली जिसकी बदौलत दिल्ली 400 के पार पहुंच सकी। महाराष्ट्र की टीम दिल्ली के कप्तान इशांत शर्मा और नवदीप सैनी की घातक गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई और उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपने आठ विकेट मात्र 59 रन पर गंवा दिये। महाराष्ट्र अभी दिल्ली के स्कोर से 360 रन पीछे हैं और उस पर फालोआन का खतरा मंडरा रहा है।

इशांत भारतीय टीम से जुड़ने के कारण दिल्ली के कर्नाटक के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे और दिल्ली को उनकी खासी कमी महसूस हुई थी। लेकिन भारतीय टीम से रिलीज किये गये इशांत इस मैच के लिए दिल्ली लौटे और उन्होंने महाराष्ट्र के चोटी के तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। नवदीप सैनी ने अगले दो बल्लेबाज आउट किये। ललित यादव ने दो और मनन शर्मा ने एक विकेट लेकर महाराष्ट्र की हालत खस्ता कर दी। इशांत ने 14 रन पर तीन विकेट, नवदीप ने 21 रन पर दो विकेट और ललित यादव ने दो रन पर दो विकेट लिए। महाराष्ट्र के लिए नौशाद शेख ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।

Advertisement
Advertisement
Next Article