टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

टेस्ट टीम के ऐलान से पहले इशांत के टखने में चोट

न्यूजीलैंड दौरे के लिये टेस्ट टीम की घोषणा से पहले भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टखने में यहां रणजी मैच के दौरान चोट लग गई।

10:04 AM Jan 21, 2020 IST | Desk Team

न्यूजीलैंड दौरे के लिये टेस्ट टीम की घोषणा से पहले भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टखने में यहां रणजी मैच के दौरान चोट लग गई।

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड दौरे के लिये टेस्ट टीम की घोषणा से पहले भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के टखने में यहां रणजी मैच के दौरान चोट लग गई। विदर्भ के खिलाफ दिल्ली के लिये खेल रहे इशांत की चोट की गंभीरता अभी पता नहीं चल सकी है लेकिन वह दर्द से कराह रहे थे और सहयोगी स्टाफ की मदद से स्टेडियम से बाहर गए। 
Advertisement
विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर में उन्हें चोट लगी। शार्ट गेंद पर विरोधी कप्तान फैज फजल ने पुल शाट खेलने का प्रयास किया और फालोथ्रू में इशांत फिसल गए। उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। इशांत ने विदर्भ की पहली पारी में 45 रन देकर तीन विकेट लिये थे। 
इशांत का यह इस रणजी सत्र में आखिरी मैच था चूंकि उनका न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चयन तय माना जा रहा है। चोट गंभीर होने पर वह एनसीए जायेंगे।
Advertisement
Next Article