इश्कबाज की नवीना बोले ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप
नवीना बोले ने साजिद खान पर लगाए उत्पीड़न के आरोप
बॉलीवुड में यौन शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली अभिनेत्रियों की सूची में इश्कबाज फेम नवीना बोले का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जो इंडस्ट्री के घिनौने चेहरे को फिर से सामने लाते हैं।
बॉलीवुड की चमकदार दुनिया के पीछे छिपे काले सच एक-एक कर उजागर हो रहे हैं। कई मशहूर अभिनेत्रियां पहले भी कास्टिंग काउच और यौन शोषण के खिलाफ आवाज़ उठा चुकी हैं। अब ‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस नवीना बोले ने भी फिल्म निर्देशक साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे एक बार फिर इंडस्ट्री का घिनौना चेहरा सामने आया है।
नवीना बोले ने सुनाई आपबीती
नवीना बोले ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कई साल पहले साजिद खान ने उन्हें बेहद शर्मनाक प्रस्ताव दिया था। नवीना ने बताया कि जब उन्हें साजिद खान का कॉल आया था, तो वह काफी उत्साहित थीं, लेकिन बातचीत के दौरान साजिद ने उनसे कहा,“तुम अपने कपड़े उतारकर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठतीं? मुझे देखना है कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कंफर्टेबल हो।”
साजिद खान ने किए थे बार-बार कॉल
नवीना ने बताया कि घटना के बाद साजिद खान ने उन्हें कई बार कॉल किया। नवीना के मुताबिक, साजिद ने उन्हें कम से कम 50 बार फोन किया था यह पूछने के लिए कि वह कहां हैं और क्यों नहीं आ रही हैं। यह अनुभव उनके लिए बेहद डरावना और अपमानजनक रहा।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब साजिद खान पर इस तरह के आरोप लगे हैं। मीटू मूवमेंट के दौरान भी कई अभिनेत्रियों ने उन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। नवीना का बयान इस बात को और मजबूती से साबित करता है कि इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ किस तरह का व्यवहार होता है।
Arjun Bijlani ने दिखाया बड़ा दिल, पहलगाम हमले को लेकर म्यूजिक प्रमोशन टाला
नवीना बोले का साहसी कदम
नवीना बोले का इस मुद्दे पर खुलकर बोलना उन तमाम महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अब तक चुप थीं। उनके साहसी कदम से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में और भी लोग आगे आएंगे और इस गंदगी के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे।