For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इजरायली पीएम का बड़ा आरोप: ट्रंप को मारना चाहता है ईरान

ईरान को रोकने के लिए तुरंत सैन्य कार्रवाई की जरूरत: नेतन्याहू

08:33 AM Jun 16, 2025 IST | IANS

ईरान को रोकने के लिए तुरंत सैन्य कार्रवाई की जरूरत: नेतन्याहू

इजरायली पीएम का बड़ा आरोप  ट्रंप को मारना चाहता है ईरान

बेंजामिन नेतन्याहू के अनुसार, ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को मारने की कोशिश की क्योंकि उन्होंने ईरान के परमाणु महत्वाकांक्षाओं का विरोध किया। नेतन्याहू ने ट्रंप की हत्या की साजिश के आरोप लगाए और खुद को ट्रंप का ‘जूनियर पार्टनर’ बताया। उन्होंने इजरायल पर आसन्न खतरे की चेतावनी दी और तत्काल सैन्य कार्रवाई की जरूरत पर जोर दिया।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा दावा किया है। नेतन्याहू का कहना है कि ईरान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने की कोशिश कर चुका है, क्योंकि ट्रंप ने उनकी परमाणु महत्वाकांक्षाओं का कड़ा विरोध किया। रविवार को ‘फॉक्स न्यूज’ से बात करते हुए नेतन्याहू ने ट्रंप को तेहरान का ‘दुश्मन नंबर एक’ बताया। इसके साथ ही ईरान पर ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया।

नेतन्याहू ने कहा, “वह उन्हें (ट्रंप) मारना चाहते हैं। वह दुश्मन नंबर एक हैं। वह एक निर्णायक नेता हैं। उन्होंने कभी भी दूसरों की तरह उनके साथ कमजोर तरीके से सौदेबाजी करने का रास्ता नहीं अपनाया, जिससे उन्हें यूरेनियम संवर्धन का रास्ता मिलता, जो सीधे बम बनाने का रास्ता होता, और इसके साथ अरबों-खरबों डॉलर की सौगात भी मिलती।” नेतन्याहू ने ईरान पर ट्रंप के रुख की तारीफ की, जिसमें ईरान न्यूक्लियर डील से वापसी और शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या जैसे प्रमुख निर्णयों पर प्रकाश डाला गया।

इजरायली राष्ट्रपति ने यह भी खुलासा किया कि वह खुद ईरानी आक्रमण के निशाने पर थे। नेतन्याहू ने दावा किया कि यह हमला तेहरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ व्यापक अभियान का हिस्सा था। इसके साथ ही नेतन्याहू ने ईरान को न्यूक्लियर वैपन हासिल करने से रोकने की कोशिश में खुद को ट्रंप का ‘जूनियर पार्टनर’ बताया है। नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि इजरायल ईरान से ‘आसन्न खतरे’ (भविष्य के खतरे) का सामना कर रहा है, जिसके लिए तत्काल और निर्णायक सैन्य कार्रवाई की जरूरत है।

इजरायल-ईरान तनाव पर नेतन्याहू ने दी पीएम मोदी को जानकारी

नेतन्याहू ने कहा, “हम एक आसन्न खतरे का सामना कर रहे हैं, दोहरे खतरे का। पहला, ईरान की अपने संवर्धित यूरेनियम को परमाणु बमों में बदलने की जल्दी, जिसका उद्देश्य स्पष्ट और घोषित रूप से हमें तबाह करना है। दूसरा, बैलिस्टिक मिसाइल्स शास्त्रागार को तेजी से बढ़ाने की कोशिश। जिसकी क्षमता प्रति वर्ष करीब 3,600 मिसाइल बनाने की है। यानि तीन वर्षों में 10,000 बैलिस्टिक मिसाइलें, जिनमें से हर एक का वजन एक टन होगा… और फिर 26 वर्षों में 20,000 मिसाइलें। कोई भी देश इसे सहन नहीं कर सकता, और खासकर इजरायल जैसा छोटा देश तो बिल्कुल भी नहीं। इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×