कोरोना महामारी के चलते ISSF ने रद्द की 2020 की आम बैठक, करेगी वीडियो मीटिंग
आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति ने सदस्य महासंघों के अधिकतर लोगों के मत का समर्थन किया है जिन्होंने सर्वे के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के कारण उठ रहे जोखिम और पाबंदियों को देखते हुए 2020 में आम बैठक की जगह उपमहाद्वीपिय वीडियो मीटिंग कराना ज्यादा सही होगा।
06:50 PM Jul 19, 2020 IST | Desk Team
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने अपनी 2020 की आम बैठक को रद्द कर दिया है और इसकी जगह उपमहाद्वीपीय वीडियो मीटिंग कराने की बात कर रही है। यह बैठक म्यूनिख में 21 नवंबर को होनी थी लेकिन आईएसएसएफ ने बताया है कि कई महासंघ ने कोरोना वायरस के कारण मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसके आयोजन के खिलाफ अपना मत रखा है।
आईएसएसएफ ने एक बयान में कहा, आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति ने सदस्य महासंघों के अधिकतर लोगों के मत का समर्थन किया है जिन्होंने सर्वे के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के कारण उठ रहे जोखिम और पाबंदियों को देखते हुए 2020 में आम बैठक की जगह उपमहाद्वीपिय वीडियो मीटिंग कराना ज्यादा सही होगा।
उन्होंने कहा, यह आईएसएसएफ की मौजदा गतिविधियों पर प्रबंधन की रिपोर्ट पर तफ्सील से चर्चा का मौका देगा। साथ ही सदस्य महासंघों के विशेष मुद्दों पर भी चर्चा का मौका देगा। यह तकनीकी समस्याओं, भाषा संबंधी परेशानियों और समय के अंतर जैसी समस्याओं को नजरअंदाज करेगा।
Advertisement
Advertisement