टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सांसद ने ताउम्र विकास के लिए लड़ी लडाई विधानसभा व राज्यसभा में जनहित के उठाए मुद्दे : हुड्डा

NULL

01:40 PM Apr 01, 2018 IST | Desk Team

NULL

रोहतक : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्यसभा सांसद रहे शादीलाल बतरा ने आमजन के मुद्दो को लेकर अलग ही लडाई लड़ी है और वे आगे भी अपने इस विजन को जारी रखेंगे। प्रदेश को विकास में आगे ले जाने में उनका अहम योगदान रहा है, चाहे विधानसभा की बात हो या राज्यसभा की, बतरा ने उन मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया, जिनकी आज भी चर्चा होती है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि रोहतक के विकास के लिए तो सांसद ने दिनरात एक किया है, जिसके चलते आज शहर महानगरों की तरफ अग्रसर है। बंदा बहादुर गुरूद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में सांसद शादीलाल बतरा को सम्मानित किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने में सांसद बतरा की अहम भूमिका रही है। उन्होंने हमेशा आमजन की लड़ाई लड़ी है। इस अवसर पर सांसद बतरा ने कहा कि उनके जीवन का मुख्य उदेश्य लोगों की सेवा करना है और इसके लिए वे हमेशा प्रयासरत है। सांसद ने कहा कि आज सबसे जरूरी शिक्षा है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज बनता है कि अपने बेटे बेटियों को खूब पढ़ाए और अच्छे संस्कार दे।

बंदा बहादुर के गद्दीनशीन महंत जितेन्द्र पाल सोढ़ी ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा व सांसद बतरा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। दरअसल दो अप्रैल को सांसद शादीलाल बतरा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इस कड़ी जगह जगह उनका स्वागत किया जा रहा है। इसी के चलते आठ अप्रैल को मातूराम कम्युनिटी सेंटर में शहरवासियों द्वारा सांसद के स्वागत के लिए कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर मेयर रेणु डाबला, सरदार रामसिंह हंस, प्रीतम भ्याणा, वेद मक्कड, रामलुभाया, अनिता मिगलानी, गुलशन ईशपुनियानी, वेदईशपुनियानी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

(मनमोहन कथूरिया)

Advertisement
Next Article