टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इटली लीग : जुवेंतस ने रोमांचक मुकाबले में इंटर मिलान को हराया

NULL

10:08 AM Apr 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

मिलान : इटली फुटबॉल लीग की अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद जुवेंतस ने लीग के 35वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में इंटर मिलान को 3-2 से मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस रोमांचक जीत के बाद जुवेंतस के 88 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद नेपोली से 4 अंक आगे हैं। हालांकि, नेपोली ने एक मैच कम खेला है। सैन सिरो स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मैच में मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी रही और डगलस कोस्टा ने 13वें मिनट में गोल दागकर जुवेंतस को 1-0 की बढ़त दिला दी।

Advertisement

मैच के 18वें मिनट में इंटर की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब मैटियास वेसिनो को रेड कार्ड मिला। मेजबान टीम को बाकी का मैच 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों से खेल रही इंटर ने दमदार खेल दिखाया। माउरो इकार्डी ने 52वें मिनट में मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल किया। 65वें मिनट में जुवेंतस के एंड्रिया बारजागली ने आत्मघाती गोल करके मिलान की बढ़त को दोगुना कर दिया।

मैच के अंतिम 10 मिनटों में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया। 87वें मिनट में मिलान स्क्रीनिया ने आत्मघाती गोल करके जुवेंतस को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद, जुवेंतस के स्ट्राइकर गोंजालो हिग्वायन ने 89वें मिनट में अपने गोलों का सूखा खत्म करते हुए मेहमान टीम को जीत दिला दी।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Next Article