W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

It's Team Work...

जी हां, आजकल सारे देश में वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के कम्पीटीशन की बहुत चर्चा है। बहुत वीडियो वायरल हो रहे हैं। चारों तरफ वरिष्ठ नागरिकों के टैलेंट की चर्चा है और सब मुझे शाबाशी के लिए फोन कर रहे हैं। मैं यहां सबको यह बताना चाहती हूं कि वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब एक टीम वर्क है।

02:05 AM Jul 29, 2020 IST | Kiran Chopra

जी हां, आजकल सारे देश में वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के कम्पीटीशन की बहुत चर्चा है। बहुत वीडियो वायरल हो रहे हैं। चारों तरफ वरिष्ठ नागरिकों के टैलेंट की चर्चा है और सब मुझे शाबाशी के लिए फोन कर रहे हैं। मैं यहां सबको यह बताना चाहती हूं कि वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब एक टीम वर्क है।

Advertisement
it s team work
Advertisement
जी हां, आजकल सारे देश में वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के कम्पीटीशन की बहुत चर्चा है। बहुत वीडियो वायरल हो रहे हैं। चारों तरफ  वरिष्ठ नागरिकों के टैलेंट की चर्चा है और सब मुझे शाबाशी के लिए फोन कर रहे हैं। मैं यहां सबको यह बताना चाहती हूं कि वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब एक टीम वर्क है।  इसमें मैं नहीं हम चलता है क्योंकि यह तभी बहुत ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है क्योंकि सभी ब्रांच के हैड मिलकर मेहनत करते हैं। अपने सदस्यों पर प्यार और सम्मान लुटाते हैं। बेशक मैं चेयरपर्सन हूं, मेरी डायरैक्शन पर सारा काम होता है, परन्तु मैं इन्हीं के बीच की बनकर अपने सभी ब्रांच हैड्स से सीख कर आगे बढ़ती हूं। एक-एक ब्रांच हैड अपनी फ्री सर्विस देता है और अपनी खुशी अपने सदस्यों में ढूंढता है। इस कम्पीटीशन के लिए हर ब्रांच हैड ने बहुत मेहनत की है। अपने मैम्बर को मोटीवेट करना, उनकी वीडियो तैयार करवाना, उन्हें सलाह देना, उनके बच्चों से बात करना। सच में कहूं तो इस कम्पीटीशन की सफलता का सेहरा सभी ब्रांच को ही है। कुछ ब्रांच हैड्स ने अपने विचार सांझा किए जो आपके सामने हैं:-
Advertisement


 

Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
Advertisement
×