Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ कमाल करने का अय्यर को मिला इनाम, रैंकिंग में जबरदस्त छलांग

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को आईसीसी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था।

05:31 PM Mar 02, 2022 IST | Desk Team

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को आईसीसी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था।

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को आईसीसी टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। जिसके चलते उन्होंने ICC की T20 बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 27 पायदानों की छलांग लगाई है।  वे श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले आईसीसी T20I रैंकिंग में 45वें नंबर पर थे। लेकिन अब टी20 रैंकिंग में वो 18वें नंबर के बल्लेबाज बन गए है। 


Advertisement

अय्यर ने श्री लंका के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया था उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 174 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए थे यही नहीं वो पूरी सीरीज के दौरान नाबाद भी रहे। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस रैंकिंग में झटका लगा है वो इस लिस्ट के टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। कोहली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इसी के चलते उन्हें नुकसान हुआ और वे 10वें से 15वें नंबर पर चले गए हैं।  


वहीं गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ने तीन स्थान की छलांग लगाई है। वे अब 17वें पायदान पर हैं। श्रीलंका के पाथुम निसंका ने भी भारत के खिलाफ सीरीज में 75 रन की पारी खेली थी। इसके चलते वे छह स्थान ऊपर आकर नौवें नंबर पर आ गए।


Advertisement
Next Article