J&K News : पुलवामा के गडूरा इलाके में आतंकवादियों का हमला, एक बिहारी मजदूर की मौत और दो अन्य घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अनुच्छेद 370 के समाप्त किये जाने की तीसरी बरसी की पूर्व संध्या पर आतंकवादी हमले में एक बिहारी मजदूर की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।
05:14 AM Aug 05, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में अनुच्छेद 370 के समाप्त किये जाने की तीसरी बरसी की पूर्व संध्या पर आतंकवादी हमले में एक बिहारी मजदूर की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए।पुलिस ने कहा कि ग्रेनेड हमला पुलवामा के गडूरा इलाके में हुआ।पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलवामा के गडूरा इलाके में आतंकवादियों ने बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।’’ उन्होंने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
Advertisement
अल्पसंख्यक समुदाय और गैर-स्थानीय लोगों पर लक्षित हत्याओं की बाढ़
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में की है, दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं और दोनों की हालत स्थिर है।पिछले दो महीनों में कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों पर यह पहला लक्षित हमला है। 2 जून को, राजस्थान के एक बैंक प्रबंधक विजय कुमार और बिहार के एक मजदूर की कश्मीर में दो अलग-अलग लक्षित हमलों में मौत हो गई थी। इस साल ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय और गैर-स्थानीय लोगों पर लक्षित हत्याओं की बाढ़ आ गई।उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और पीपुल्स कांफ्रेस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने हमले की कड़ी निन्दा की है।
Advertisement