J&K : श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल
संघ शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
11:03 PM Aug 14, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
संघ शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Advertisement
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी घायल हुआ है।
Advertisement
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘‘श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मुठभेड़ शुरू। पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान आतंकवादियों से मुकाबला कर रहे हैं।’’
Advertisement
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बाइक सवार आतंकवादियों ने सजगरी पोरा नौहट्टा के रेडपोरा पार्क के निकट एक पुलिस दल पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी सी. टी. सरफराज अहमद घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल और एक एके राइफल बरामद की है।

Join Channel