For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

J&K: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान हुए शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानकारी मिली कि इस इलाके में आतंकी मौजूद हैं। यहां पहुंचते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

11:16 AM Aug 05, 2023 IST | Desk Team

कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानकारी मिली कि इस इलाके में आतंकी मौजूद हैं। यहां पहुंचते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

j amp k  आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन जवान हुए शहीद  सर्च ऑपरेशन जारी
J&K: कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जानकारी मिली कि इस इलाके में आतंकी मौजूद हैं। यहां पहुंचते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी के बीच तीन जवान घोयल हो गए थे। इलाज के दौरान उन तीनों की मौत हो गई।
Advertisement
पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया 
आपको बता दें श्रीनगर की चिनार कॉर्प्स ने एक ट्वीट कर कहा, भारी गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए थे जिन की इलाज के दौरान मौत होगई। यहां आतंकियों के साथ गोलीबारी बढ़ने के बाद अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है। बता दें कि हाल ही में श्रीनगर में पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है जो कि द रेजिस्टेंस फ्रंट से जुड़े हुए थे। इसके अलावा ले लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे।

Advertisement
पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की छोटी टीम ने चेकपॉइंट बनाया था। इसके बाद ये आतंकी पकड़ में आ गए। इनकी पहचान इमरान नजर, वसीम अहमद मत्ता और वकील अहमद भट के रूप में हुई है। ये तीनों ही श्रीनगर के ही आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं।
घाटी में करीब 50 आतंकी ऐक्टिव हैं जिनमें से आधे विदेशी 
दरअसल, इससे पहले अप्रैल और मई में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 10 जवान शहीद हुए थे। पुंछ और राजौरी जिलों में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी। दो दशक बाद इन इलाकों को आतंकी मुक्त घोषित किया गया था। पुंछ में  सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को जुलाई में मार गिराया था। बताया गया था कि ये आतंकी विदेशी थे। बताया जा रहा है कि घाटी में करीब 50 आतंकी ऐक्टिव हैं जिनमें से आधे विदेशी हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×