Jabalpur Bank Robbery: 20 मिनट में लूटा बैंक, 15 किलो सोना और 5 लाख रुपये लेकर भागे लुटेरे
Jabalpur Bank Robbery: मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों के एक गिरोह ने खितौला इलाके में ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से 10 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि 20 मिनट से भी कम समय में इस वारदात को अंजाम दिया गया साथ ही बड़ै पैमाने पर डकैती ने त्यौहारी सीजन के दौरान बैंकिंग सुरक्षा और कानून प्रवर्तन की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Jabalpur Bank Robbery
पुलिस के अनुसार, यह डकैती बैंक के सामान्य खुलने के समय सुबह 10:30 बजे से काफी पहले 8:50 बजे हुए। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के कारण, शाखा जल्दी खुल गई थी जिससे ज़्यादा लोगों की भीड़, स्वर्ण-आधारित लोन के लिए ध्यान में रखा जा सके। पाँच-छह लुटेरे दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। उन्होंने हेलमेट और चेहरा ढक रखा था। साथ उनमें से एक ने अपनी कमर में पिस्तौल भी रखी थी।
15 किलो सोना लूटा
बैंक में घुसते ही लुटेरों ने छह बैंक कर्मचारियों को धमकाया और उनसे लगभग 15 किलो गिरवी रखा सोना और 5 लाख रुपये नकद ज़ब्त करवा लिए। इस दौरान कर्मचारियों ने बिना किसी प्रतिरोध के उनकी बात मान ली। बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे सुबह 9:08 बजे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग गए।
CCTV फुटेज की जांच
दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अब जांचकर्ता बैंक और आसपास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज की जाँच कर रहे हैं और तलाशी में मदद के लिए फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों और एक डॉग स्क्वायड को तैनात किया है। आसपास के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी हुआ 15 किलो सोना, 14 करोड़ रुपये मूल्य का और 5 लाख रुपये नकद है।
सुरक्षा गार्ड नहीं था मौजूद
बैंक में दिनदहाड़े डकैती के बाद सुरक्षा गार्ड के मौजूद ना होने की आलोचना हो रही है साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या लुटेरों को बैंक के त्योहारी कार्यक्रम और परिचालन संबंधी कमजोरियों की पहले से जानकारी थी। जैसे-जैसे तलाशी अभियान तेज़ होता जा रहा है, अधिकारी किसी भी सुराग के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। कई टीमें तैनात की गई हैं। आरोपी जल्द ही गिरफ़्तार का आश्वासन दिया गया है।
ALSO READ: मयूर के प्यार में शाजिया बनी शारदा, महादेव के सामने लिए सात फेरे