कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचा जबरा फैन, साइकिल से किया 1000 किलोमीटर का सफर तय
कार्तिक आर्यन उन कुछ स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने अपने शानदार काम, किरदार और अपने अच्छे व्यक्तित्व की बदौलत अपने फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाए हुए है। कार्तिक आर्यन के फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं और जब भी एक्टर को स्पॉट किया जाता है तो हमेशा देखने को मिलता है कि उनके फैंस उनपर जान छिड़कते है। वहीं हाल ही में जो हुआ वो हर एक्टर के लिए एक सपने जैसा होता है। कार्तिक से मिलने के लिए झांसी से उनका एक फैन अपनी साइकिल से मुंबई पहुंच गया। सोशल मीडिया पर एक्टर का उनके फैन के साथ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
- कार्तिक से मिलने के लिए झांसी से उनका एक फैन अपनी साइकिल से मुंबई पहुंच गया
- सोशल मीडिया पर एक्टर का उनके फैन के साथ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
कार्तिक आर्यन का जबरा फैन
हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 से हर किसी के दिल पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन के चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। ऐसे में फिलहाल जो कार्तिक का फैन सामने आया है, उसने अभिनेता के लिए अपने प्यार और दिवानगी से हर किसी को शॉक्ड कर दिया है।
View this post on Instagram
नेटिजन्स ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ
वीडियो के कमेंट बॉक्स में कार्तिक आर्यन के फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की है। नेटिजन्स एक्टर के फैन और जिस तरह से कार्तिक ने उसके लिए समय निकाला उसकी सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अपने फैन को सम्मान के साथ समय देना बहुत बड़ी बात है' एक ने लिखा, 'आप सच में अपने दोस्तों से बहुत प्यार करते हो'
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए थे। उनके पास पाइपलाइन में 'चंदू चैंपियन' और 'आशिकी 3' हैं। फिल्म 'चंदू चैम्पियन' में कार्तिक भारतीय सेना के एक जवान की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' के तीसरे पार्ट 'आशिकी 3' में नजर आने वाले हैं।