For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जडेजा-मांजरेकर के बीच का तू तू-मैं मैं का हुआ अंत

दरअसल शायद कुछ लोगों को पता ना हो, तो मैं आपको बता दूं कि 2019 के वर्ल्ड कप में ही दोनों में एक बहस हुई थी, जिसमें पहले संजय मांजरेकर ने जडेजा को लेकर कह दिया था कि वो एक बिट्स एंड पिसेस खिलाड़ी हैं.

04:07 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

दरअसल शायद कुछ लोगों को पता ना हो, तो मैं आपको बता दूं कि 2019 के वर्ल्ड कप में ही दोनों में एक बहस हुई थी, जिसमें पहले संजय मांजरेकर ने जडेजा को लेकर कह दिया था कि वो एक बिट्स एंड पिसेस खिलाड़ी हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद जडेजा मांजरेकर के बीच का तू तू मैं मैं का हुआ अंत
भारत ने कल पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में भारत के ऑलराउंडरों की तुती खुब गुंजी. भारत के जब टॉप 4 बल्लेबाज आउट हो गए, तब सर जडेजा और हार्दिक ने मिलकर पाकिस्तान के झोली में जा रही मैच को भारत के पक्ष में डाल दिया. इस मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या जिन्होंने पहले गेंदबाजी करके तीन विकेट हासिल किए और फिर बल्ले से आतिशी पारी खेली और 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए.
Advertisement
वैसे हार्दिक के साथ-साथ सर जडेजा की बात यहां ना हो तो कुछ तो कमी फिल होगा ही. जडेजा ने ही भारत की पारी को संभालना शुरू किया, जिसके बाद हार्दिक जीत के नायक बने. जडेजा ने बल्ले से 29 गेंदों में 35 रन की अहम पारी खेली और अंतिम ओवर में आउट हो गए.
Advertisement
वहीं जब मैच खत्म हुआ तब संजय मांजरेकर से उनकी बात शुरू हुई, जोकि दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक पल साबित हो गया. जैसे ही जडेजा मांजरेकर से जुड़े, वैसे ही उन्होंने जडेजा से पुछ बैठे दिया कि क्या आप मुझसे बात करने में कंफर्टेबल है, जड्डू,,, जिस पर जडेजा ने हंसते हुए जवाब दिया, या अब्सोल्युटली.
दरअसल शायद कुछ लोगों को पता ना हो, तो मैं आपको बता दूं कि 2019 के वर्ल्ड कप में ही दोनों में एक बहस हुई थी, जिसमें पहले संजय मांजरेकर ने जडेजा को लेकर कह दिया था कि वो एक बिट्स एंड पिसेस खिलाड़ी हैं. जिसके बाद जडेजा ने भी उन पर पलटवार करते हुए कह दिया था कि वो वरबल डारहोएया हैं. वहीं जब 2019 के सेमी फाइनल में जडेजा ने अर्धशतक लगाया था तब भी उन्होंने मांजरेकर पर तंज करते हुए कहा था कि अब क्या बोलोगे.
इसके बाद से ही दोनों के बीच की दूरी बढ़ गई और फिर कभी एक -दूसरे से बात नहीं हुई. वहीं कल भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के बाद दोनों की बातचीत हुई और हंसी मजाक भी किया. तो क्रिकेटरों के बीच में तुतु-मैं मैं होता रहता है, पर जिस तरह से मांजरेकर और जडेजा के बीच गर्मा-गर्मी खत्म हुई, वो देखकर ना सिर्फ मैं बल्कि क्रिकेट फैंस भी खुश हुए.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×