Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Jaffar Train Hijack: 155 बंधकों का रेस्क्यू , जानिए क्या है BLA की मांगे ?

Jaffar Train Hijack: लगभग 500 से ज़्यादा लोग मौजूद थे

06:13 AM Mar 12, 2025 IST | Himanshu Negi

Jaffar Train Hijack: लगभग 500 से ज़्यादा लोग मौजूद थे

पाकिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस नामक ट्रेन को हाइजेक कर लिया था। ट्रेन में लगभग 500 से ज़्यादा लोग मौजूद थे। जैसे ही ट्रेन टनल से गुज़री वैसे ही बलूच के विरोधियो ने ट्रेन पर हमला कर दिया। पाकिस्तान सुरक्षा बलों ने अब तक 155 बंधको को रिहा कर दिया है जिसमे- बच्चे, महिलाए साथ ही साथ बलूच यात्री शामिल थे।

Advertisement

रेस्क्यू जारी

पाकिस्तान के बलूचिस्तान इलाके में जाफर एक्सप्रेस नमक ट्रेन के हाइजेक होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस हमले में बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकी शामिल है, माना जा रहा है की जैसे ही ट्रेन बोलन दर्रे में पहुंची वैसे ही आतंकियों ने ट्रेन पर फायरिंग करके हाईजैक कर लिया। पाकिस्तानी आर्मी ने अपनी एड़ी-चोटी का पूरा ज़ोर लगाया बांधियो को छुड़ाने के लिए, लेकिन 18 घंटे के बाद भी उन्हें ज़्यादा जीत हासिल नहीं हो पाई।

Pakistan Train Hijack: पाक सेना ने 155 बंधकों को छुड़ाया, 27 बलूच आतंकी ढेर

बता दें कि क्वेटा और पेशावर के बीच जाने वाली जाफर एक्सपर्स में कुल मिलाकर 9 बोगियां है और लगभग 500 से ज़्यादा लोग सफर कर रहे थे। पाकिस्तानी रेस्क्यू टीम बंधको को रेस्क्यू करने की पूरी कोशिश में लगी हुई है लेकिन अभी तक सिर्फ 155 बंधको को ही रेस्क्यू कर पाई है। जिसमे 50 से ज़्यादा पुरुष और 30 से ज़्यादा महिलाए और बच्चे भी है। पाकिस्तानी आर्मी की वजह से आतंकियों को दो समूह में बांट दिया दिया है।

BLA की मांग

इसी घटना पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने टिप्पणी देते हुए कहा की इन सब के बावजूद भी पाकिस्तानी टीम पूरे हौसले से बंधको को आज़ाद करने में लगी हुई है। BLA की मांगो में शामिल है की बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करना चाहिए। बंटवारे के बाद बलूचिस्तान में पाकिस्तानी एजेंसी या कोई भी सरकारी एजेंसी नहीं होनी चाहिए और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर भी बलूचिस्तान से गुज़रता है, जिसका वह विरोध कर रहे है।

Advertisement
Next Article