W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaipur: कोचिंग में सीवरेज की बदबू से 10 छात्र बेहोश, पुलिस और विद्यार्थियों में झड़प

जयपुर में रविवार की सीवरेज लाइन से उठी बदबू की वजह से 10 छात्र बेहोश हो गए।

01:55 AM Dec 16, 2024 IST | Ranjan Kumar

जयपुर में रविवार की सीवरेज लाइन से उठी बदबू की वजह से 10 छात्र बेहोश हो गए।

jaipur  कोचिंग में सीवरेज की बदबू से 10 छात्र बेहोश  पुलिस और विद्यार्थियों में झड़प
Advertisement

जयपुर के महेश नगर स्थित उत्कर्ष कोचिंग में रविवार की सीवरेज लाइन से उठी बदबू की वजह से 10 छात्र बेहोश हो गए। बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी, तभी अचानक छात्र-छात्राएं बेहोश होने लगे। उत्कर्ष कोचिंग क्लास के मैनेजमेंट ने कॉल कर 108 एंबुलेंस को बुलाया। इसके बाद अन्य छात्रों ने बेहोश विद्यार्थियों को बाहर निकाला और प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। वहां छात्रों की हालत में सुधार है।

उधर, लोगों के साथ समर्थकों के साथ छात्र नेता पहुंचे। इस बीच पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई। छात्र नेता निर्मल चौधरी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। भीड़ के मद्देनजर रात 11 बजे दंगा नियंत्रण वाहन और टीम बुलाई गई। 6 थानों की पुलिस फोर्स को भी बुलाया गया।

उत्कर्ष कोचिंग की घटना

महेश नगर के एसएचओ कविता शर्मा ने बताया कि रिद्धि-सिद्धि तिराहे के पास उत्कर्ष कोचिंग के रूम नंबर 201 में क्लास चल रही थी। शाम 6:45 बजे क्लास में अजीब बदबू आने से क्लास की 12 से ज्यादा विद्यार्थियों को बेहोशी छाने लगी। प्रत्यक्षदर्शी स्टूडेंट युधिष्ठिर ने बताया कि 201 नंबर क्लास रूम में यह हादसा हुआ। 800 बच्चे क्लास रूम में बैठते हैं, लेकिन आज संडे होने से 350 स्टूडेंट्स ही आए थे। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी समस्या थी कि बेहोश छात्रों को बाहर लाने में 15 से 20 मिनट लगे।

घटना की जांच कराई जाएगी : निगम

सूचना मिलने के बाद ग्रेटर निगम मानसरोवर जोन की टीम पहुंची। कोचिंग प्रबंधन ने बिल्डिंग के ताले लगा दिए थे। जोन उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने बताया कि कोचिंग में बदबू पीजी हॉस्टल की सीवर लाइन की हो सकती है। मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि घटना की जांच कमेटी से कराई जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×