For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर के किसानों ने की पीएम किसान राशि बढ़ाने की सिफारिश

प्रधानमंत्री से किसान सम्मान निधि को 10 हजार करने की गुजारिश

08:06 AM Feb 22, 2025 IST | IANS

प्रधानमंत्री से किसान सम्मान निधि को 10 हजार करने की गुजारिश

जम्मू कश्मीर  उधमपुर के किसानों ने की पीएम किसान राशि बढ़ाने की सिफारिश

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के रहने वाले किसानों ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाए जाने की मांग की है। किसानों ने इस योजना की तारीफ करते हुए सरकार से राशि बढ़ाने की सिफारिश भी की।किसानों ने कहा कि कोई दो मत नहीं है यह कहने में कि योजना अच्छी है। लेकिन, अगर किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि को छह हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया जाए, तो ज्यादा बेहतर रहेगा, क्योंकि आज की तारीख में महंगाई बढ़ गई है, इसलिए खेतीबाड़ी से संबंधित उपकरण खरीदने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में यह बेहतर रहेगा कि इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया जाए। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं। इसे लेकर कई किसानों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। एक किसान ने कहा, “खेतीबाड़ी हमारा पुश्तैनी काम है। मेरे पिताजी भी खेती करते थे। अब हम भी करते हैं। जब मेरे पिताजी खेती करते थे, तो किसानों को बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। पैसे नहीं होते थे। औजार खरीदने में दिक्कतें होती थीं। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा से ऐसा नहीं होता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इसके तहत हमें छह हजार रुपये मिलते हैं। इससे किसानों को काफी मदद मिल जाती है।

उन्होंने मांग की कि सब अच्छा है, लेकिन अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया जाए, तो बेहतर रहेगा। इससे हमें और ज्यादा मदद मिलेगी, क्योंकि महंगाई बढ़ गई है।

किसान परमानंद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम जैसे किसानों के लिए यह स्कीम शुरू की है। इससे हमें बहुत फायदा मिलता है। यह बहुत अच्छी स्कीम है। लेकिन, मैं कहूंगा कि इस राशि को थोड़ा बढ़ाना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर इस राशि के तहत मिलने वाली राशि को 10 हजार कर दिया जाए, तो काफी अच्छा रहेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×