For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajnath Singh का जम्मू-कश्मीर चुनाव पर प्रतिक्रिया, कहा 'लोकतंत्र को फलता-फूलता देख पाकिस्तान को हो रहा दर्द'

07:22 PM Sep 22, 2024 IST
rajnath singh का जम्मू कश्मीर चुनाव पर प्रतिक्रिया  कहा  लोकतंत्र को फलता फूलता देख पाकिस्तान को हो रहा दर्द
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में भारी संख्या में हिस्सा लेने के लिए लोगों की रविवार को सराहना लगते हुए पाकिस्तान पर हमला बोला। जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर वहां लोकतंत्र का परिदृश्य मजबूत हो रहा है।

अनुच्छेद 370 हटाने के बाद लोकतंत्र मजबूत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह|(Rajnath Singh) ने जम्मू-कश्मीर चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में लोकतंत्र को फलते-फूलते देख पाकिस्तान के ‘‘पेट में दर्द’’ हो रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर अपने घोषणापत्रों में संविधान के अनुच्छेद 370 की बहाली की बात करके लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों को ‘‘पाकिस्तान के प्रॉक्सी’’ के रूप में काम करना बंद कर देना चाहिए।

पहले चरण में 61 प्रतिशत से अधिक मतदान

राजनाथ सिंह(Rajnath Singh)ने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ जो 30 वर्षों में सर्वाधिक है और लोकसभा चुनाव में हुए 58 प्रतिशत के रिकॉर्ड मतदान को भी पीछे छोड़ दिया। दुनिया में यह संदेश गया है कि अनुच्छेद 370 को भारत की बेहतरी के लिए हटाया गया।’’ राजनाथ सिंह ने यहां भाजपा उम्मीदवार चौधरी अब्दुल गनी के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘लोगों ने लोकतंत्र का झंडा इतना ऊंचा उठा दिया है कि पाकिस्तान के पेट में दर्द हो रहा है। हम पाकिस्तान के साथ दुश्मनी नहीं चाहते, क्योंकि हम अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। पाकिस्तान अपनी घरेलू समस्याओं से अपने लोगों का ध्यान हटाने के लिए भारत के खिलाफ नापाक हरकतें करता रहता है।’’

pakistan is pained to see democracy flourishing in jammu kashmir said rajnath  singh - Prabhasakshi latest news in hindi

आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं- Rajnath Singh

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान का हवाला देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश को जम्मू-कश्मीर के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार किसने दिया है। आसिफ ने कहा था कि उनका देश और नेकां-कांग्रेस गठबंधन अनुच्छेद 370 की बहाली पर एक ही राय रखते हैं। गृहमंत्री ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस और पीडीपी के अपने मित्रों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप पाकिस्तान के प्रतिनिधि के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं?’’

POK के लोग परेशान हैं- रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोग परेशान हैं और भारत में शामिल होना चाहते हैं। वे (पीओके के लोग) जम्मू एवं कश्मीर में बदलाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति देख रहे हैं। वे अपनी समृद्धि के लिए भारत में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं और वे अब उनके (पाकिस्तान) साथ नहीं रहना चाहते।’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने कभी भी धर्म के आधार पर लोगों के बीच भेदभाव नहीं किया और पीओके के निवासियों को अपना माना।

Pakistan has a bad intention on Jammu and Kashmir, Balakot attacks  controlled it: Rajnath Singh| पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर पर बुरी नजर है,  बालाकोट हमलों ने उसे नियंत्रित किया : राजनाथ ...

'भारत अपने पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध रखने को तैयार'

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कथन ‘‘हम दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं’’ का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान सही रास्ते पर चलता है, तो भारत अपने पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध रखने को तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें वाजपेयी के शब्दों को नहीं भूलना चाहिए। नेकां, कांग्रेस और पीडीपी नेता अनुच्छेद 370 को लेकर काफी शोर मचा रहे हैं और उन्होंने इसे बहाल करने का वादा किया है। आप इसे कैसे बहाल करेंगे, क्योंकि केवल केंद्र सरकार के पास ही ऐसा करने का अधिकार है?’’मियम लुक स्मार्ट फीचर्स, मार्केट में तहलका मचा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×